CBDT ने जारी किया 2.09 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड
Income Tax ने बुधवार को जानकारी उपलब्ध कराते हुए यह बताया है कि CBDT ने 1 अप्रैल 2021 से 28 फरवरी 2022 तक 2.09 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है.
Income Tax Refund आयकर विभाग ने बुधवार को जानकारी उपलब्ध कराते हुए यह बताया है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने 1 अप्रैल 2021 से 28 फरवरी 2022 तक 2.09 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है. आयकर विभाग ने बताया कि 2,07,27,503 मामलों में 65,938 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 2,30,566 मामलों में 1,17,641 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड किया गया.
असेसमेंट इयर 2021-22 का 1.70 करोड़ रिफंड शामिल
इसके अलावा आयकर विभाग ने यह भी बताया है कि इसमें असेसमेंट इयर 2021-22 (AY 2021-22) का 1.70 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो कि 34,202.31 करोड़ रुपये का है. इससे पहले सीबीडीटी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 10 जनवरी 2022 तक 1.59 करोड़ टैक्सपेयर्स को भुगतान किया जा चुका है. आईटी विभाग ने बताया कि 1.56 करोड़ मामलों में 53,689 करोड़ रुपये का जमा आयकर लौटाया गया है, जबकि 2.21,976 मामलों में 1,00,612 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर वापस किया गया है.
CBDT issues refunds of over Rs 1,83,579 cr to more than 2.09 cr taxpayers from 1st Apr,2021 to 28th Feb,2022. Income tax refunds of Rs. 65,938 cr have been issued in 2,07,27,503 cases &corporate tax refunds of Rs. 1,17,641 crore have been issued in 2,30,566 cases: I-T Dept (1/2)
— ANI (@ANI) March 2, 2022
ऐसे चेक करे स्टेट्स
ऐसा देखने को मिलता है कि करदाताओं को अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि करदाता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के टैक्स इंफॉर्मेशन नेटवर्क की वेबसाइट के जरिए बेहद ही आसानी से ऑनलाइन अपने रिफंड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं. रिफंड नहीं मिलने पर सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर अपने आयकर खाते में लॉगिन करें. फिर अकाउंट्स और उसके बाद रिफंड और फिर डिमांड स्टेटस पर क्लिक करें. इसके बाद वह निर्धारण वर्ष भरें जिसका आपको रिफंड पता करना है. ऐसा करते ही रिफंड से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी.
Also Read: LIC IPO: यूक्रेन संकट का एलआईसी के आईपीओ पर असर! दलाल स्ट्रीट तक पहुंचने में देरी संभव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.