ITR फाइल‍िंग में छोटा सा बदलाव करने से सरकार को हुआ पूरे 400 करोड़ का फायदा

प‍िछले द‍िनों सरकार ने अपडेटेड आईटीआर (Updated ITR) की सुव‍िधा शुरू की. इसके पर‍िणाम चौंकाने वाले आये और सरकार को पूरे 400 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. प‍िछले द‍िनों करदाताओं के ल‍िए सरकार ने उनके टैक्‍स रिटर्न (Tax Return) को अपडेट करने की सुविधा दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 7:46 PM
an image

Income Tax Filing: आयकर रिटर्न फाइल (ITR File) करते समय प्राय: हो जानेवाली गलतियों के मद्देनजर प‍िछले द‍िनों सरकार ने अपडेटेड आईटीआर (Updated ITR) की सुव‍िधा शुरू की. इसके पर‍िणाम चौंकाने वाले आये और सरकार को पूरे 400 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. प‍िछले द‍िनों करदाताओं के ल‍िए सरकार ने उनके टैक्‍स रिटर्न (Tax Return) को अपडेट करने की सुविधा दी थी.

करदाताओं के लिए उनके कर रिटर्न को अद्यतन (ITR Update) करने की सुविधा देनेवाले हाल में लागू प्रावधान के बाद अब तक करीब पांच लाख पुन: फाइलिंग हुई हैं और करीब 400 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर प्राप्त हुआ है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Also Read: Income Tax Return फाइलिंग के ये फायदे जानेंगे, तो इसे नजरअंदाज करना होगा मुश्किल

वित्त अधिनियम 2022 में कर रिटर्न को अद्यतन करने की नयी अवधारणा जोड़ी गई है, जिसके तहत करदाता फाइलिंग के दो साल के भीतर अपने आयकर रिटर्न (आईटीआर) को अद्यतन कर सकते हैं. अद्यतन आयकर रिटर्न भरने के लिए इस साल मई में नया फॉर्म लाया गया था.

अधिकारी ने बताया, अब तक पांच लाख अद्यतन आईटीआर जमा किये जा चुके हैं और कर के रूप में करीब 400 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनियां भी अद्यतन आईटीआर फाइल कर रही हैं. अधिकारी ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि एक कंपनी ने अद्यतन रिटर्न दाखिल किया और एक करोड़ रुपये का कर जमा करवाया है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Common ITR Form: करदाताओं को राहत, CBDT ने जारी किया एक-समान आयकर फॉर्म का ड्राफ्ट, ये होगा फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version