23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्लोस घोसन मामला : उप कानून मंत्री को बातचीत के लिए लेबनान भेजेगा जापान

वित्तीय अनियमितता मामले में मुकदमे का सामना कर रहे निसान मोटर्स के पूर्व सीईओ जापान से लापता

टोक्यो : कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए नाटकीय तरीके से भाग जाने वाले कार्लोस घोसन के मसले पर बातचीत करने के लिए जापान अपने उप कानून मंत्री हिरोयुकी योशिई को लेबनान भेजेगा. निसान मोटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कार्लोस घोसन के ऊपर वित्तीय अनियमितता समेत कुछ अन्य मामलों में जापान में मुकदमा चल रहा है. वह हाल ही में नाटकीय तरीके से जापान से भाग निकले थे और लेबनान पहुंच गये थे.

जापान की कानून मंत्री मसाको मोरी ने शुक्रवार को कहा कि वह लेबनान के अधिकारियों को जापान की न्यायिक प्रणाली समझाने तथा तालमेल बेहतर बनाने के लिए उप कानून मंत्री हिरोयुकी योशिई को लेबनान भेज रही हैं. उन्होंने कहा कि लेबनान के बारे में हमारा सोचना है कि उनके लिए जापान की न्याय व्यवस्था को अच्छे से समझना तथा न्यायिक एवं वैधानिक क्षेत्रों में तालमेल बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर लगाम लगाना महत्वपूर्ण है. जापान और लेबनान के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है.

मोरी ने कहा कि विश्व भर में अलग-अलग कानून एवं व्यवस्थाएं हैं, जिनके कारण हर देश में मुद्दों पर रुख बदल जाता है. योशिई शनिवार को लेबनान के लिए रवाना होंगे. लेबनान के विधि मंत्री के साथ उनकी मुलाकात सोमवार को होने का अनुमान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें