6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस स्पेशल ट्रेन का बदला रुट, असुविधा से बचने के लिए पढ़ लें ये खबर

ट्रेन नंबर 03225 और 03226 जयनगर राजेंद्रनगर अब बरौनी के बदले मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते परिचालन किया जाएगा. जयनगर से राजेंद्रनगर इंटरसिटी अब दानापुर तक ही चलायी जाएगी.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे प्रशासन ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए जयनगर राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03225 और 03226) और सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 03227 और 03228 ) को दो अलग-अलग रेल के रुप में चलाने का फैसला किया है.

किस ट्रेन का कहां से होगा परिचालन: ट्रेन नंबर 03225 और 03226 जयनगर राजेंद्रनगर अब बरौनी के बदले मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते परिचालन किया जाएगा. जयनगर से राजेंद्रनगर इंटरसिटी अब दानापुर तक ही चलायी जाएगी.

गौरतलब है कि अभी तक दोनों ट्रेनें (जयनगर राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन और सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन) जयनगर और सहरसा से चलने के बाद बरौनी स्टेशन पर एक हो जाती थी. वहीं, राजेंद्रनगर से एक गाड़ी बनकर चलती है जो बरौनी में अलग-अलग होकर जयनगर एवं सहरसा के लिए प्रस्थान करती है. लेकिन अब जयनगर राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन का बरौनी के बदले मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते से परिचालन होगा. 15 अक्टूबर 2021 से इन दोनों ट्रेनों को दो अलग-अलग गाड़ियों के रूप में चलाया जाएगा.

समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा जारी सूची के अनुसार गाड़ी संख्या 03654 दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक, रविवार को छोड़कर, दानापुर से चलेगी. यहां से पाटलीपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर से होकर दरभंगा, सकरी से जयनगर पहंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 03653 जयनगर-दानापुर स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक के लिए, रविवार को छोड़कर जयनगर से खजौली राजनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, लहेरियासराय, हायाघाट, रामभद्रपुर, समस्तीपुर, खुदीरामबोस पुसा, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर ,भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्रा होते हुए दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 03228 सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन: इसी कड़ी में राजेन्द्रनगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 03228) 15 अक्टूबर से , रविवार को छोड़कर राजेन्द्र नगर से चलकर फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, बदलाघाट होते हुए सहरसा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन: 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सहरसा से प्रस्थान करेगी जो सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बदलाघाट, खगड़िया होते हुए राजेन्द्रनगर पहुंचेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें