Jeet Adani Net Worth: कितनी संपत्तियां के मालिक है अदाणी के छोटे बेटे जीत ,जल्द होने वाली है शादी
Jeet Adani Net Worth: आइए जानते हैं अदाणी समूह के छोटे बेटे के पास कितनी हैं संपत्तियां और जल्द ही होने वाली है शादी
Jeet Adani Net Worth: गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी दीवा जैमिन शाह से होगी, जो गुजरात के प्रतिष्ठित डायमंड उद्योग से ताल्लुक रखती हैं. दीवा का परिवार हीरा व्यवसाय में जाना-माना नाम है. इस भव्य शादी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
शादी उदयपुर में होगी जिसमें लेक पैलेस, उदय विलास और लीला पैलेस जैसे तीन शानदार होटल बुक किए गए हैं. गौरतलब है कि जीत और दीवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी. दीवा के पिता जेमिन शाह प्रसिद्ध डायमंड कंपनी “सी दिनेश एंड कंपनी” के मालिक हैं.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | On his son Jeet Adani's marriage, Adani Group chairman, Gautam Adani says, "Jeet's marriage is on 7th February. Our activities are like common people. His marriage will be very simple and with full traditional ways…" pic.twitter.com/CebEZ4q14i
— ANI (@ANI) January 21, 2025
Jeet Adani की कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत अदाणी की कुल संपत्ति लगभग 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 1000 करोड़ रुपये) है. उन्हें रेसिंग बाइक और लग्जरी कारों का शौक है. इसके अलावा, वह फोटोग्राफी और गिटार बजाने में भी रुचि रखते हैं. मीडिया से दूर रहने वाले जीत अदाणी सादगी और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाने जाते हैं.
Jeet Adani की प्रोफेशनल यात्रा
जीत अदाणी अपने परिवार के अदाणी ग्रुप में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वह अदाणी ग्रुप फाइनेंस के उपाध्यक्ष और अदाणी डिजिटल लैब्स के डायरेक्टर हैं. 2019 में अदाणी ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्होंने 2020 में अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर का पद संभाला.
जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया, अमेरिका से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने ग्रुप के विभिन्न विभागों में अनुभव हासिल किया, जिसमें वित्त, रणनीतिक योजना और संचालन जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.
Jeet Adani का प्रमुख योगदान
जीत अदाणी ने अदाणी ग्रुप के हवाई अड्डा प्रबंधन और संचालन को विस्तार देने में बड़ी भूमिका निभाई है. इसके साथ ही, वह समूह की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को भी बढ़ावा देने में सक्रिय हैं. ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अदाणी ग्रुप को अग्रणी बनाने के लिए उनका विशेष योगदान है.
Also Read: Neeraj Chopra ने शादी में ऐसी घड़ी पहनी, जिसका दाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.