Amazon का शेयर बढ़ते ही Jeff Bezos ने 5 अरब डॉलर के शेयर बेचने की कर ली तैयारी
Amazon: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड. अमेजॉन के शेयर ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 200.43 के स्तर पर पहुंच गया.
Amazon: अमेजॉन के शेयर रिकॉर्ड हाई पहुंचने पर जैफ बेजॉस ने 25 मिलियन शेयर बेचने की योजना बनाई. जिन शेयरों की कीमत करीब 5 बिलियन डॉलर है. जिसके बाद बेज़ोस के पास करीब 900 मिलियन या 8.8% शेयर का स्वामित्व रह जाएगा. यह जानकारी अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज जो की फाइलिंग में दी गई. मंगलवार को अमेजॉन के शेयर अपने सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए करीब 200डॉलर तक पहुंच गए. बता दे की अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन का शेयर साल की शुरुआत से अब तक 32% की बढ़त हासिल कर चुका है.
Also Read: Mazagon Dock के शेयर ने फाड़ दिया बाजार, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार, रिटर्न 115%
क्या है सफलता का कारण
विश्लेषज्ञों का मानना है कि अमेजॉन के इस अमेजॉन के इस बढ़त का कई कारक है जैसे-
- कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग व्यवसाय, अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) की निरंतर आई मजबूती. अमेजॉन AWS क्लाउड कंप्यूटिंग के बाजार में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरा है.
- ई-कॉमर्स कार्यों में आया लचीलापन.अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर में से एक है, और इसके पास विशाल ग्राहक आधार और मजबूत ब्रांड की पहचान हैं. कंपनी लगातार नए उत्पादों और सेवाओं का नवाचार और लॉन्च कर रही है, जो इसकी प्रतिस्पर्धा की बढ़त को बनाए रखने में मदद कर रहा है.
कितनी हुई है बढ़त
अमेजॉन के शेयर मूल्य ने पिछले कुछ वर्षों मैं कई से उतार-चढ़ाव आए हैं. लेकिन कुल मिलाकर देखें तो अमेजॉन ने शानदार प्रदर्शन किया है. अगर हम पिछले 1 साल की बात करें तो अमेजॉन के शेरों में करीब 51.44% की बढ़त देखने को मिली है. अमेजॉन की शेर की कीमत जुलाई 2023 में लगभग 132 डॉलर थी जो जुलाई 2024 में बढ़कर $200 हो गई. इस अवधि में अमेजॉन के शेर न्यूनतम 118.35 डॉलर के प्राइस वैल्यू और उच्चतम 200.43 डॉलर के बीच कारोबार किया है. बता दे की विष्णेश्वर का मानना है कि आने वाले कुछ वर्षों में इसके शेयर के मूल्य में और वृद्धि देखने को मिल सकती है.
Also Read: HDFC Bank Credit Card से ट्रांजेक्शन पर 1 अगस्त से लगेगा चार्ज, देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.