जेट एयरवेज के मनोनीत सीईओ संजीव कपूर ने इस्तीफा दिया, 2019 से बंद पड़ी है एयरलाइन
जेकेसी द्वारा साझा किए गए एक बयान में संजीव कपूर ने कहा कि मुझे एक शानदार टीम का हिस्सा होने पर गर्व है, जो जेकेसी के साथ भारत में पहली बार एक एयरलाइन को पुनर्जीवित करके इतिहास रचने के लिए आई. यह कोई सामान्य एयरलाइन नहीं है, जिसे हम पुनर्जीवित करने के लिए तैयार हैं.
मुंबई : भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने कहा कि संजीव कपूर अप्रैल, 2022 में कंपनी में सीईओ के रूप में शामिल हुए थे. सूत्र ने कहा कि कपूर का जेट एयरवेज में शुक्रवार को आखिरी कार्य दिवस था. हालांकि, कपूर की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवालिया प्रक्रिया में चली गई.
समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेट एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने कहा कि संजीव कपूर अप्रैल, 2022 में कंपनी में सीईओ के रूप में शामिल हुए थे. सूत्र ने कहा कि कपूर का जेट एयरवेज में शुक्रवार को आखिरी कार्य दिवस था. हालांकि, कपूर की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.
विमानन कंपनी को खरीदने को तैयार है जेकेसी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) ने कहा कि निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत सीईओ संजीव कपूर सोमवार को कंपनी छोड़ देंगे. जेकेसी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के स्वामित्व को लेने के लिए तैयार है. इसमें कहा गया है कि कार्यकारी समिति तब तक जिम्मेदारियों की देखरेख करेगी, जब तक कोई प्रतिस्थापन नहीं हो जाता.
2019 में जेट एयरवेज का परिचालन को गया था बंद
जेकेसी द्वारा साझा किए गए एक बयान में संजीव कपूर ने कहा कि मुझे एक शानदार टीम का हिस्सा होने पर गर्व है, जो जेकेसी के साथ भारत में पहली बार एक एयरलाइन को पुनर्जीवित करके इतिहास रचने के लिए आई. यह कोई सामान्य एयरलाइन नहीं है, जिसे हम पुनर्जीवित करने के लिए तैयार हैं. यह जेट एयरवेज है, जो पिछले 25 वर्षों से भारत में सबसे पसंदीदा एयरलाइनों में से एक थी, जो 2019 में परिचालन बंद करने से पहले संचालित थी.
अप्रैल 2022 में जेट एयरवेज ज्वाइन किए थे संजीव कूपर
जेकेसी के बोर्ड सदस्य अंकित जालान ने कहा कि जेट एयरवेज के पुनरुद्धार की अगुवाई करने के लिए संजीव कपूर अप्रैल 2022 में हमारे साथ शामिल हुए और जेट एयरवेज के व्यावसायिक संचालन को फिर से शुरू करने के लिए तैयार किए गए व्यवसाय और लॉन्च योजना को आगे बढ़ाया. जेकेसी जेट एयरवेज की लॉन्च योजनाओं में उनके योगदान के लिए संजीव का आभारी है. हमारे साथ उनके समय के दौरान और हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.