Loading election data...

Jet Airways ने शुरू की नियुक्ति, पूर्व कर्मियों को बुलाया, जानिए कब से भरेगी उड़ान

जेट एयरवेज ने शुक्रवार को परिचालन नियुक्तियां शुरू कीं और अपने केबिन क्रू के पूर्व सदस्यों को एयरलाइन में लौटने को कहा. डीजीसीए ने 20 मई को एयरलाइन को वाणिज्यिक हवाई परिचालन बहाल करने की इजाजत दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 6:59 PM
an image

Jet Airways News: निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज फिर से उड़ान भरने को तैयार है. जेट एयरलाइंस ने इसके लिए 24 जून को परिचालन नियुक्तियों की शुरुआत भी कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने केबिन-क्रू के पूर्व सदस्यों को एयरलाइन में लौटने को कहा है.

विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को परिचालन नियुक्तियां शुरू कीं और अपने केबिन क्रू के पूर्व सदस्यों को एयरलाइन में लौटने को कहा. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 मई को एयरलाइन को वाणिज्यिक हवाई परिचालन बहाल करने की इजाजत दी थी.

Also Read: Jet Airways: गृह मंत्रालय से जेट एयरवेज को मिला ये अहम क्लियरेंस, कमर्शियल उड़ानें जल्द संभव

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने ट्वीट किया, हमारी परिचालन नियुक्तियां शुरू हो गई हैं जिसमें हमने जेट के पूर्व कर्मियों को वापस बुलाया है. आने वाले दिनों में पायलट और इंजीनियरों की नियुक्तियां शुरू करेंगे.

एयरलाइन का वाणिज्यिक हवाई परिचालन जुलाई-सितंबर तिमाही में शुरू हो सकता है. फिलहाल एयरलाइन ने केवल महिला क्रू सदस्यों को ही वापस बुलाया है. उल्लेखनीय है कि कभी निजी क्षेत्र में अपना वर्चस्व रखने वाली जेट एयरवेज ने पिछले महीने 6 मई को 3 साल बाद फिर से आसमान में उड़ान भरा था.

हालांकि, जेट एयरलाइन की यह उड़ान सिर्फ टेस्टिंग का हिस्सा थी. दरअसल अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज ने अपनी आखिरी उड़ान मुंबई के लिए भरी थी. इस एयरलाइन कंपनी ने वित्तीय संकट की वजह से अपनी उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी. (इनपुट:भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version