रांची : झारखंड राज्य बैंकर्स समिति झारखंड ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए बैंकों के कार्यावधि में बदलाव किया है. मतलब अब बैंक (Bank Time Table) चार बजे तक खुले रहें रहेंगे. समिति के नयी समय सारणी के अनुसार बैंक अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुले रहेंगे. इसी दौरान ग्राहक अपने बैंकिंग से संबंधित काम निपटा सकते हैं. यह व्यवस्था 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रहेगी.
समिति की ओर से बताया गया कि 30 अप्रैल के बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी, उसके बाद आगे के लिए निर्णय लिया जायेगा. बैकों में स्टाफ की संख्या भी कम की गयी है. 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. बाकी सेवाओं को सुचारू रखा जाए. एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जायेगी. बैंक डेटा, एटीएम कैश वेंडर, बैकअप सर्विस पूर्व की तरह की संचालित होंगे.
संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक उद्धलोक भटाचार्य की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला कर्मचारी, दिव्यांग और अस्थमा जैसी बीमारियों वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाए. सभी शाखाओं में सरकार की ओर से निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जायेगा.
Also Read: और घट सकती है रेमडेसिविर की कीमत, सरकार ने दवा का दाम घटाने और सप्लाई बढ़ाने के लिए उठाए जरूरी कदम
निर्देश में यह भी कहा गया है कि अगर राज्य या केंद्र सरकार बैंकों को कोई और निर्देश देती है तो बैंकर्स समिति का निर्देश तत्काल प्रभाव से समाप्त हो जायेगा. ग्राहकों को भी सुझाव दिया गया है कि वे ज्यादातर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें और जब तक कोई जरूरी काम न हो शाखा पर जाने से बचें. सभी ग्राहकों से सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.