Jio Financial Services में निवेश करने वाले लोगों को लगातार तीसरे दिन निराशा का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएफएसएल) का शेयर बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में अपने निचले सर्किट स्तर को छू गया. बीएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत के नुकसान से 227.25 रुपये पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत के नुकसान से 224.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लगातार तीसरे दिन एनएसई पर भी कंपनी के शेयर ने अपने निचले सर्किट को छुआ. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे. सोमवार और मंगलवार को भी कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत टूटा था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई थी.
LIC के हिस्सेदारी से भी नहीं बनी बात
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बाजार में बड़ा दाव खेला है. बीमा कंपनी ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. बीमा कंपनी ने इसके बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी. मगर, इसके बाद भी, Jio Financial Services की कीमतों में आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है. दोपहर 12.15 बजे तक शेयर की कीमतें 224.65 रुपये पर ट्रेड कर रही थी.
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को मिली बढ़त
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लि. का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 197 रुपये पर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 206.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 5.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 207.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 5.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,791.94 करोड़ रुपये था. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 2.78 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 187 से 197 रुपये प्रति शेयर था. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की मौजूदगी 25 से अधिक देशों में है. पूर्ववर्ती टीवीएस ग्रुप द्वारा प्रवर्तित कंपनी अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है.
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 6.69 गुना अभिदान
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के पहले दिन 6.69 गुना अभिदान मिल गया. स्टेनलेस स्टील के लचीले होज बनाने वाली कंपनी के 351 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,32,17,667 शेयरों की पेशकश पर 15,52,35,730 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 14.05 गुना अभिदान मिला है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी में 6.67 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 1.17 गुना अभिदान मिला. आईपीओ के तहत 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102 से 108 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 104 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के आईपीओ को अंतिम दिन 18.29 गुना अभिदान
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन 18.29 गुना अभिदान मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 153 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 75,60,400 शेयरों की पेशकश पर 13,82,85,180 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 32.24 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी को 14.72 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में 9.94 गुना अभिदान मिला. आईपीओ के तहत 55 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 37.20 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 151 से 166 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट ने आईपीओ खुलने के पहले 17 अगस्त को एंकर निवेशकों से 27.54 करोड़ रुपये जुटाए थे.
Also Read: EPFO News: पीएफ खाताधारक 31 अगस्त से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो ब्याज का होगा नुकसान