13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FDI लिमिट 49 फीसदी करेगी जियो फाइनेंशियल, शेयरधारकों से मांगी मंजूरी

FDI: आरबीआई ने कंपनी के शेयरधारिता तरीके और नियंत्रण में बदलाव के लिए अपनी मंजूरी देते समय कुछ शर्तें रखी थीं. उसी के अनुरूप कंपनी ने एनबीएफसी से सीआईसी में बदलने के लिए एक आवेदन पेश किया है.

FDI: रिलायंस ग्रुप की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की लिमिट को बढ़ाकर 49 फीसदी करने का फैसला किया है. इसके प्रस्ताव पर उसने शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि प्रमुख निवेश कंपनी (सीआईसी) के रूप में तब्दील होने के बाद उसकी इक्विटी शेयर पूंजी में 49 फीसदी तक विदेशी निवेश (विदेशी पोर्टफोलियो निवेश सहित) को मंजूरी देने के लिए शेयरधारकों के ऑनलाइन मतदान का एजेंडा रखा गया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि यह निर्णय नियामकीय मंजूरी के अधीन होगा.

22 जून तक ई-वोटिंग की सुविधा

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो फाइनेंशियल की ओर से एफडीआई लिमिट बढ़ाने के प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए शेयरधारकों के लिए कट-ऑफ डेट 17 मई तय की गई थी. इसमें कहा गया है कि ई-वोटिंग सुविधा 24 मई से 22 जून तक उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा, उसने कंपनी के संगठन संबंधी नियमों के प्रावधान में बदलाव के लिए भी मंजूरी मांगी है.

आरबीआई ने मंजूरी में रखी कुछ शर्तें

अक्टूबर, 2020 में जारी इंटीग्रेटेड एफडीआई पॉलिसी के मुताबिक, वित्तीय सेवा गतिविधियों में लगी कंपनी में स्वत: मंजूर मार्ग के तहत 100 फीसदी तक एफडीआई की मंजूरी है. ऐसे में कंपनी को किसी अनुमोदन की आवश्यकता नहीं थी. आरबीआई ने कंपनी के शेयरधारिता तरीके और नियंत्रण में बदलाव के लिए अपनी मंजूरी देते समय कुछ शर्तें रखी थीं. उसी के अनुरूप कंपनी ने एनबीएफसी से सीआईसी में बदलने के लिए एक आवेदन पेश किया है. इसमें कहा गया है कि सीआईसी में विदेशी निवेश को सरकारी अनुमोदन मार्ग के तहत अनुमति लेनी होती है.

एनएसई का मार्केट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा

निदेशक मंडल ने 24 दिसंबर को ही दे दी है मंजूरी

कंपनी के निदेशक मंडल ने 27 दिसंबर, 2023 को हुई अपनी बैठक में कंपनी के सीआईसी में बदलाव पर प्रभावी 49 फीसदी तक कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी में विदेशी निवेश (विदेशी पोर्टफोलियो निवेश सहित) को पहले ही मंजूरी दी है. इसके अलावा, कंपनी ने राम वेदश्री को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी मंजूरी मांगी है.

एयर इंडिया ने कर्मचारियों की बढ़ाई सैलरी, पायलटों को बोनस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें