Jio News: जियो हैप्टिक को 2026 तक राजस्व दस गुना होने की उम्मीद

हैप्टिक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आकृत वैश ने कहा कि ई-कॉमर्स, नये जमाने की कंपनियों और छोटे तथा मझोले व्यवसायों द्वारा प्रौद्योगिकी को अपनाने से उनकी कंपनी को मुख्य रूप से बल मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 7:41 PM
an image

Jio News: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर आधारित संवाद मंच जियो हैप्टिक को वर्ष 2026 तक राजस्व दस गुना बढ़कर 10 करोड़ डॉलर (लगभग 800 करोड़ रुपये) हो जाने की उम्मीद है. हैप्टिक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आकृत वैश ने कहा कि ई-कॉमर्स, नये जमाने की कंपनियों और छोटे तथा मझोले व्यवसायों द्वारा प्रौद्योगिकी को अपनाने से उनकी कंपनी को मुख्य रूप से बल मिलेगा.

वैश ने कहा, इस मंगलवार को हमारे नौ साल पूरे हो जाएंगे. पहले साल में हमने चार लाख अमेरिकी डॉलर की आय हासिल की थी. दूसरे वर्ष में यह आय बढ़कर 10 लाख डॉलर हो गई. इस साल हम एक करोड़ डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर हैं. उन्होंने कहा, हमें 2025 तक 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के वार्षिक राजस्व को हासिल करने की उम्मीद है.

Also Read: JIO को हुआ जबरदस्त फायदा, महीनेभर में जोड़े 42 लाख नये ग्राहक; जानें दूसरों का हाल

वर्ष 2026 तक तो 10 करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल कर ही लेंगे. वैश्य ने कहा कि कंपनी स्थायी तरीके से बढ़ते कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर रही है और अगर वह अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं पर निवेश बंद करते ही वह मुनाफे में आ जाएगी. जियो हैप्टिक को ई-कॉमर्स खंड, फिनटेक जैसी नये जमाने की कंपनियों और अन्य स्टार्टअप में कारोबार से तेजी की उम्मीद है.

Also Read: JIO OFFER: जियो के नये ऑफर्स देखे आपने? यहां है नये फायदेमंद प्लान्स की डीटेल्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version