Jio True 5G Launch : हिमाचल के 4 शहरों में जियो 5G सर्विसेज लॉन्च, इन राज्यों के 17 शहरों में सेवाएं शुरू

प्रवक्ता के अनुसार, जियो हिमाचल प्रदेश में यूजर्स की पसंद का ऑपरेटर और सबसे पसंदीदा टेक्नोलॉजी ब्रांड है और यह लॉन्चिंग हिमाचल प्रदेश के लोगों को खासकर युवाओं के प्रति जियो की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पूरे राज्य में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार करेंगे.

By KumarVishwat Sen | February 14, 2023 6:13 PM

मुंबई : रिलायंस जियो ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के 4 शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत की. इसके लिए शिमला में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद थे. मंगलवार को रिलायंस जियो ने शिमला के अलावा हमीरपुर, नादौन और बिलासपुर में जियो ट्रू 5जी सेवाओं को एक साथ लॉन्च किया. रिलायंस जियो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, लॉन्च इवेंट में जियो ट्रू 5जी के परिवर्तनकारी लाभ और स्वास्थ्य, शिक्षा और भारत के लिए महत्वपूर्ण अन्य प्रमुख क्षेत्रों में इस इमर्सिव तकनीक के अनुप्रयोग का प्रदर्शन किया गया. इन क्षेत्रों में पीढ़ीगत उन्नति की एक झलक देखने को मिलेगी, जिसे जियो कम्युनिटी क्लिनिकल मेडिकल किट और क्रांतिकारी एआर-वीआर डिवाइस-जियो ग्लास के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.

हिमाचल के लोगों को मिलेगा लाभ : सीएम

रिलायंस जियो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं राज्य में जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च करने पर जियो और हिमाचल प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं. यह लॉन्चिंग राज्य के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसका लाभ सभी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जियो की 5जी सेवाओं से बहुत लाभ होगा और यह पर्यटन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य सेवा, बागवानी, कृषि, स्वचालन, शिक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), आपदा प्रबंधन, आईटी और विनिर्माण आदि क्षेत्रों में बुनियादी परिवर्तन भी लाएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी ने महामारी के दौरान डिजिटल कनेक्टिविटी के लाभों को देखा है. उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के विस्तार से राज्य के डिजिटल बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी.

देश के इन 17 शहरों में जियो 5जी सेवाएं शुरू

बता दें कि भारत में हिमाचल प्रदेश के अलावा करीब 17 शहरों में जियो 5 जी सेवाओं की शुरुआत की गई है. इन शहरों में गुजरात के अंकलेश्वर और सावरकुंडला, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा और सागर, महाराष्ट्र के अकोला और परभणी, पंजाब के बठिंडा, खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़, राजस्थान के भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और सीकर तथा उत्तराखंड के हल्द्वानी-काठगोदाम, ऋषिकेश और रुद्रपुर शामिल हैं.

Also Read: JIO True 5G Launch: 225 शहरों में पहुंचा जियो 5जी, मथुरा-गया-अजमेर सहित 34 और शहरों में हुआ लॉन्च
हिमाचल के इन चार शहरों में जियो 5जी

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, हमीरपुर, नादौन और बिलासपुर में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू करने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. जियो ट्रू 5 जी सेवाएं राज्य के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसरों के साथ डिजिटल रूप से सशक्त करेगा. प्रवक्ता के अनुसार, जियो हिमाचल प्रदेश में यूजर्स की पसंद का ऑपरेटर और सबसे पसंदीदा टेक्नोलॉजी ब्रांड है और यह लॉन्चिंग हिमाचल प्रदेश के लोगों को खासकर युवाओं के प्रति जियो की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पूरे राज्य में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version