Jio Result: 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हुआ जियो का शुद्ध लाभ

Jio Profit: रिलायंस जियो इंफोकॉम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया.

By Agency | October 21, 2022 8:14 PM

Jio Profit Result: रिलायंस जियो इंफोकॉम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया. दूरसंचार कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 3,528 करोड़ रुपये था.

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 20.2 प्रतिशत बढ़कर 22,521 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 18,735 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे ऐसे वक्त में आये हैं, जब कंपनी देश भर में बड़े पैमाने पर 5जी सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर रही है.

Also Read: Nokia ने मेगा 5G नेटवर्क के लिए Reliance Jio से की बड़ी डील

जियो ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह पांच अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के साथ अपनी 5जी सेवाओं का परीक्षण शुरू करेगी. टेलीकॉम डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने देश में 5जी एकल (एसए) नेटवर्क बनाने के लिए रिलायंस जियो के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version