Reliance Jio 5G: जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाईफाई हुआ लॉन्च, वेलकम-ऑफर की अवधि के दौरान मुफ्त मिलेगी सेवा

जियो यूजर्स को यह नयी वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी. दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पावर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे. लेकिन अगर वे जियो 5जी पावर्ड वाईफाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा.

By Agency | October 22, 2022 5:32 PM
  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के बाद अब नाथद्वारा और चेन्नई जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े

  • 5जी की शुरुआत से पहले आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका संग श्रीनाथ जी के दर्शन किये

Reliance Jio 5G: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाईफाई सेवाओं को लॉन्च कर दिया है. शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान, जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है, वहां यह सर्विस दी जाएगी. JioTrue5G पावर्ड वाईफाई की शुरुआत राजस्थान के पवित्र शहर नाथद्वारा से की गई.

Also Read: JIO 5G Welcome Offer: फ्री में जियो दे रहा अनलिमिटेड 5जी डेटा और कॉलिंग, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

जियो यूजर्स को यह नयी वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी. दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पावर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे. लेकिन अगर वे जियो 5जी पावर्ड वाईफाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा. दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाईफाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो. वह 4जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है.

JioTrue5G पावर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई है. हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी. जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं.

देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है. हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो. श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं.

नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5जी सेवाओं की शुरुआत की है. हलांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नहीं की है. वहीं कंपनी के 5जी सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version