Jupiter Life Line Hospitals के स्टॉक में लिस्टिंग के बाद आई तेजी, निवेशकों की हुई चांदी, देखें रेट
Jupiter Life Line Hospitals Share Price: कंपनी के शेयर ने सोमवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए. बीएसई बीएसई पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर शुरुआत की.
Jupiter Life Line Hospitals Share Price: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार की सुस्त शुरूआत हुई. इसकी के साथ पिछले 11 दिनों से भारतीय बाजार में जारी तेजी का दौर थम गया. मगर, जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के निवेशकों की बाजार में चांदी हो गयी. कंपनी के शेयर ने सोमवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर शुरुआत की. बाद में, यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर उसने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,714.62 करोड़ रुपये रहा. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 63.72 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-735 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. दोपहर एक बजे तक कंपनी के शेयर 1166.95 पर कारोबार कर रहा था.
घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट
स्थानीय शेयर बाजारों में 11 दिन की तेजी के सिलसिले पर सोमवार को ब्रेक लगा और उनमें गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और अमेरिका संघीय रिजर्व के ब्याज दर की घोषणा करने से पहले निवेशक सतर्क हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 286.6 अंक टूटकर 67,552.03 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 70.7 अंक के नुकसान से 20,121.65 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में थे. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में थे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में कारोबार कर रहा था. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 164.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
दो दिनों के बाद आने वाले दो बड़े आईपीओ
रियल एस्टेट की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) और कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड ने अपनी-अपनी कंपनी का आईपीओ बाजार में लाने की तैयारी पूरी कर ली है. दोनों कंपनियों के आईपीओ 20 सितंबर को खुलने वाले हैं. हालांकि, इसके लिए एंकर कंपनियां आज से ही बोली लगा रही हैं. कंपनियों ने अपने-अपने शेयर की कीमतों के दाम भी जारी कर दिये हैं. निवेशकों को इन कंपनियों से काफी उम्मीद है. ऐसे में इनके कई गुना ज्यादा अभिदान मिलने की उम्मीद की जा रही है. शेयर प्राइस जारी होने के साथ ही, ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर चर्चा तेज हो गयी है. रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि उसने अपने 730 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. जबकि, कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड ने अपने 1,201 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
आईपीओ क्या होता है
आईपीओ का पूरा नाम Initial Public Offering है. यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है. यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है. जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें. आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.