14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Job Alert: इस सेक्टर में साल 2025 तक पैदा होंगी 1.5 करोड़ नौकरियां, जानिए क्या हैं संभावनाएं

‘नौकरियां बढ़ाने और बिल की कटौती : स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के आर्थिक अवसर', रिपोर्ट को ‘वी मीन बिजनेस कोलेशन' और कैम्ब्रिज इकोनोमेट्रिक्स ने प्रकाशित किया है.

Job Alert: जीवाश्म ईंधन से स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग की ओर तेजी से बढ़ने से 2025 तक भारत में 1.5 करोड़ नौकरियों के अवसर सृजित हो सकते हैं. बिजली बिल पर होने वाले खर्च की बचत बढ़ सकती है. जी-7 नेताओं के सम्मेलन से पहले गुरुवार को जारी नयी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

‘नौकरियां बढ़ाने और बिल की कटौती : स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के आर्थिक अवसर’, रिपोर्ट को ‘वी मीन बिजनेस कोलेशन’ और कैम्ब्रिज इकोनोमेट्रिक्स ने प्रकाशित किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2025 तक प्रति व्यक्ति बिजली पर आने वाले खर्च में आठ डॉलर या 10 प्रतिशत की कटौती कर सकता है.

Also Read: PwC Report: मीडिया, मनोरंजन उद्योग में 2026 तक 4.30 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना

भारत में यह कटौती 2030 तक 34 डॉलर या 31 प्रतिशत और 2035 तक 74 डॉलर या 52 प्रतिशत होने का अनुमान है. वहीं, नौकरियों के मामले में, रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ने से 2025 तक भारत में 1.5 करोड़ नौकरियों के अवसर पैदा हो सकते हैं.

सरकारों ने 2025 तक जीवाश्म ईंधन सब्सिडी खत्म करने के लिए कार्य योजना बनायी है. इसमें जी-7 राष्ट्रों से घरेलू कोयला चालित ताप बिजली घरों को चरणबद्ध तरीके से 2030 तक बंद करने और तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने को कहा गया है. (इनपुट:भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें