आने वाली है नौकरी की बहार, 30-40% एमएसएमई बढ़ाएंगे वर्कफोर्स!

Job in MSME: एमएसएमई सेक्टर में रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं. सिडबी के सर्वे के अनुसार, 30-40% एमएसएमई अगले कुछ महीनों में नई भर्तियां करेंगे. जानें कौन से सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलेंगी और आप कैसे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | February 5, 2025 10:56 PM

Job in MSME: नौकरी की तलाश करने वाले बेरोजगार युवकों के लिए एक जरूरी खबर है. भारत के माइक्रो, स्मॉल और मिडियम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में जल्द ही रोजगार के अवसरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के एमएसएमई आउटलुक सर्वे 2024 के अनुसार, अगले कुछ महीनों में 30-40% एमएसएमई नई भर्तियों की योजना बना रहे हैं. इससे भारत में रोजगार दर और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी.

एमएसएमई सेक्टर में दिखी ग्रोथ, रोजगार के नए अवसर

सिडबी के सर्वेक्षण के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में एमएसएमई क्षेत्र ने बेहतर व्यावसायिक प्रदर्शन दर्ज किया. इस दौरान विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों में सकारात्मक वृद्धि देखी गई. अधिकांश एमएसएमई ने रोजगार को स्थिर रखा, लेकिन अगले कुछ महीनों में नए कर्मचारियों की भर्ती की योजना बना रहे हैं. विनिर्माण क्षेत्र में सबसे ज्यादा आशावाद देखा गया, जबकि व्यापार क्षेत्र में अपेक्षाकृत धीमी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ये सेक्टर देंगे ज्यादा नौकरियां

सिडबी के सर्वे के मुताबिक, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र सबसे ज्यादा भर्तियां करेंगे. एमएसएमई-बिजनेस इंडेक्स (M-BEI) के अनुसार, विनिर्माण सेक्टर में अगले चार तिमाहियों में 70+ पॉइंट के साथ सबसे तेज ग्रोथ की उम्मीद है. सेवा सेक्टर भी तेजी से विस्तार करेगा और नए जॉब्स क्रिएट करेगा. व्यापार सेक्टर में अपेक्षाकृत धीमी लेकिन स्थिर ग्रोथ देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Gautam Adani: नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये देंगे गौतम अदाणी, ‘मंगल सेवा’ की हुई शुरुआत

इन कारणों से बढ़ेंगी नौकरियां

  • बढ़ती ऑर्डर बुक: एमएसएमई सेक्टर में प्रोडक्शन और ऑर्डर की मांग बढ़ रही है.
  • नई तकनीकों का इस्तेमाल: एमएसएमई अब एडवांस टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं, जिससे नए स्किल्ड वर्कर्स की जरूरत होगी.
  • वित्त तक आसान पहुंच: बैंकों और सरकारी योजनाओं से एमएसएमई को लोन मिलने में आसानी हो रही है.
  • पर्यावरणीय जागरूकता: एमएसएमई अब ग्रीन टेक्नोलॉजी और पर्यावरण अनुकूल उपायों में निवेश कर रहे हैं, जिससे नए सेक्टर्स में नौकरियां बढ़ेंगी.

इसे भी पढ़ें: SWP नहीं बनाता करोड़पति! SIP से 8 साल में मालामाल, जानें कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version