Xiaomi India ने की 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नये लोगों की नियुक्ति

Jobs at Xiaomi India: कंपनी में कर्मचारियों की संख्या अब बढ़कर लगभग 1,550 हो गई है. यदि अप्रत्यक्ष रोजगार को भी जोड़ा जाए, तो यह आंकड़ा 60,000 से ऊपर है.

By Agency | July 15, 2022 8:38 PM

Xiaomi India Recruitment: स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इंडिया ने बिक्री, विपणन और आपूर्ति श्रृंखला समेत विभिन्न क्षेत्रों में 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नये लोगों (फ्रेशर्स) की नियुक्ति की है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 305 कर्मचारियों में से लगभग 50-55 महिलाएं हैं.

शाओमी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (मानव संसाधन) वरुण मदान ने कहा कि कंपनी में नये लोगों को लाने से विचार, नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है. मदान ने कहा, शाओमी में हमने हमेशा से युवा प्रतिभाओं को मौका दिया है.

Also Read: Job Search Online: आपकी पसंदीदा नौकरी ढूंढने में मदद करेंगे ये ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स

हमने पिछले करीब सात-आठ वर्षों में बहुत से नये लोगों को प्रशिक्षण देने के बाद पूर्णकालिक कर्मचारी के रूप में काम पर रखा है. अब ये हमारे कारोबार के एक बहुत ही सफल हिस्से का नेतृत्त्व कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी में कर्मचारियों की संख्या अब बढ़कर लगभग 1,550 हो गई है. यदि अप्रत्यक्ष रोजगार को भी जोड़ा जाए, तो यह आंकड़ा 60,000 से ऊपर है.

Also Read: EV सेक्टर में रोजगार को मिली रफ्तार, दो साल में 108% की उछाल, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version