Loading election data...

Juniper Hotels IPO Listing: सुस्त लिस्टिंग के बाद 11% उछला जूनिपर होटल्स का स्टॉक, जानें निवेशकों का कितना हुआ मुनाफा

Juniper Hotels IPO Listing: बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 0.33 प्रतिशत ऊपर 361.20 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में इसमें तेजी आई और यह 10.36 प्रतिशत उछलकर 397.30 रुपये पर पहुंच गया.

By Madhuresh Narayan | February 28, 2024 4:24 PM
an image

Juniper Hotels IPO Listing: हयात ब्रांड के तहत होटल चलाने वाली जुनिपर होटल्स लिमिटेड का शेयर बुधवार को अपने निर्गम मूल्य 360 रुपये पर बेहद मामूली बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ. हालांकि, बाद में यह 11 प्रतिशत चढ़ गया. बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 0.33 प्रतिशत ऊपर 361.20 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में इसमें तेजी आई और यह 10.36 प्रतिशत उछलकर 397.30 रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है. एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 365 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 10.47 प्रतिशत बढ़कर 397.70 रुपये पर पहुंच गया.

Read Also: 9% से ज्यादा टूट गया वोडाफोन-आइडिया का स्टॉक, जानें इस बड़ी गिरावट का क्या है कारण

आखिरी दिन 2.08 गुना हुआ था सब्सक्राइब

जुनिपर होटल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन 2.08 गुना अभिदान मिला था. कंपनी ने 1,800 करोड़ रुपये के आईपीओ में सिर्फ नए शेयर जारी किए हैं. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज के भुगतान में करेगी. इसके अलावा इसके एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.

आईपीओ की डिटेल्स

Juniper Hotels IPO के जरिये कंपनी ने बाजार से 1800 करोड़ रुपये जुटाये हैं. इस आईपीओ में किसी तरह का ऑफर फॉर सेल नहीं था. सभी फ्रेस इश्यू को शामिल किया गया था. कंपनी ने शेयरों का आवंटन 26 फरवरी को किया. जबकि, 27 फरवरी को कंपनी के द्वारा निवेशकों का रिफंड शुरू किया गया. रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में शेयरों को जमा कर दिया गया. कंपनी ने अपने आईपीओ लेटर में बताया है कि निवेशकों से मिले पैसों का सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें नए कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ पूराने बकायों का भुगतान करना भी शामिल है. कंपनी चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ बकाया उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान भी इसी पैसों से करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version