28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Juniper Hotels IPO को पहले दिन निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पांस, पैसा लगाने से पहले जान लें पूरी डिटेल

Juniper Hotels IPO: हयात ब्रांड के तहत होटल कारोबार चलाने वाली जुनिपर होटल्स के आईपीओ को बाजार में काफी ठंडा रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि, निवेशक 23 तक आवेदन कर सकते हैं

Juniper Hotels IPO: हयात ब्रांड के तहत होटल कारोबार चलाने वाली जुनिपर होटल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निवेशकों से काफी ठंडा रिस्पांस मिला है. निर्गम के पहले दिन आईपीओ के केवल 11 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया यानी पहले दिन 32.50 लाख बोलियां मिली. जबकि, कंपनी के ऑफर पर 2.89 करोड़ शेयर हैं. हालांकि, निवेशकों के पास इसमें 23 फरवरी तक निवेश का मौका है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड में 52 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में छह प्रतिशत अभिदान मिला. जुनिपर होटल्स ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 810 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ में 1,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसमें मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. होटल कंपनी के भारत में सितंबर, 2023 तक विभिन्न श्रेणी के होटलों में 1,836 कमरे हैं.

Read Also: जल्द मिलेगा ओरिएंट के 120 करोड़ के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका, जानें कंपनी की तैयारी

कितना करना होगा निवेश

खुदरा निवेशक को जुनिपर होटल्स के आईपीओ के लिए कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसके एक लॉट में 40 शेयर है. इसका अर्थ है कि 14,400 का कम से कम निवेश करना होगा. जबकि, आप अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसका अर्थ है कि अधिकतम 1,87,200 रुपये का निवेश करना होगा.

क्या है एक्सपर्ट की राय

हेनसेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि कंपनी के पास संपत्ति और मजबूत ब्रांड की अनोखी साझेदारी है. कंपनी के पास साइट चयन में विशेषज्ञता और अपने होटल विकसित करने के अवसरों की पहचान करने की अच्छी क्षमता है. होटल उद्योग के रुझानों से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति, ऑपरेशन में दक्षता और लाभ बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ मजबूत प्रबंधन क्षमता हैं. इसके बाद भी, हम आईपीओ को लेकर न्यूट्रल हैं. हालांकि, वैल्यू रिसर्च का कहना है कि पिछले तीन वर्षों में कंपनी का राजस्व चार गुना बढ़ा है. मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी के बाद औसत ऑक्यूपेंसी और कमरे की दरों में सुधार के कारण कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2021 में 199 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में इसका घाटा भी कम होकर 1 करोड़ रुपये हो गया है.

पैसे का क्या करेगी कंपनी

कंपनी के द्वारा अपने आईपीओ से प्राप्त पैसों का सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें नए कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ पूराने बकायों का भुगतान करना भी शामिल है. कंपनी चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ बकाया उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान भी इसी पैसों से करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें