Juniper Hotels IPO: फरवरी के महीने में आईपीओ को बाढ़ आ गयी है. ‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड बाजार में बड़ा आईपीओ लेकर आयी है. कंपनी के द्वारा बाजार से 1800 करोड़ रुपये जमा करने का प्लान है. इसके लिए आवेदन 21 फरवरी को खुलेगा और 23 फरवरी को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय दोगुना से ज्यादा होकर 666.85 करोड़ रुपये रही थी, जो 2021-22 में 308.69 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम होकर 1.5 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 188.03 करोड़ रुपये था. कंपनी के शेयर मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाले हैं.
जुनिपर होटल्स आईपीओ डिटेल
जुनिपर होटल्स के आईपीओ के आधार पर शेयरों के आवंटन को 26 फरवरी को किया जाएगा. जबकि, 27 फरवरी को कंपनी के द्वारा निवेशकों का रिफंड शुरू किया जाएगा. शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा. जुनिपर होटल्स का शेयर 28 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है. कंपनी ने अपने आईपीओ लेटर में बताया है कि उसने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 75% शेयर आरक्षित किया है. जबकि, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% शेयर आरक्षित हैं.
पैसे का क्या करेगी कंपनी
कंपनी के द्वारा अपने आईपीओ से प्राप्त पैसों का सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें नए कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ पूराने बकायों का भुगतान करना भी शामिल है. कंपनी चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ बकाया उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान भी इसी पैसों से करेगी.
कितना करना होगा निवेश
खुदरा निवेशक को जुनिपर होटल्स के आईपीओ के लिए कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसके एक लॉट में 40 शेयर है. इसका अर्थ है कि 14,400 का कम से कम निवेश करना होगा. जबकि, आप अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसका अर्थ है कि अधिकतम 1,87,200 रुपये का निवेश करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.