Loading election data...

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा, समीक्षा जारी

भारत 25 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 5:32 PM

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य परिचालन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अभी स्थिति की समीक्षा की जा रही है. उक्त बातें नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कही.

ज्ञात हो कि पिछले साल मार्च से कोविड-19 महामारी के बाद भारत से और भारत के लिए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद है. भारत 25 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर रहा है. यह पूछे जाने पर कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कब तक सामान्य हो पाएगा, सिंधिया ने , अभी हम प्रक्रिया का आकलन कर रहे हैं.

सिंधिया ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित वैश्विक आर्थिक नीति शिखर बैठक 2021-अर्थव्यवस्थाओं का पुनर्निर्माण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को महामारी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.

Also Read:
Weather News : तमिलनाडु और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

सिंधिया ने कहा कि हम सामान्य स्थिति की ओर लौट रहे हैं. एयर बबल व्यवस्था के तहत दो देशों की एयरलाइंस एक दूसरे के क्षेत्र में कुछ शर्तों के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version