Bhuban Baidyakar New Song: ‘कच्चा बादाम’ () गाना गाकर इंटरनेट पर मशहूर हो चुके भुवन बड्याकर को एक सूक्ष्म-ऋण कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ‘वित्तीय जागरुकता पैदा करने और बढ़ाने’ के लिए अनुबंधित किया है. आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए भुवन ने हाल ही में एक गीत रिकॉर्ड किया है.
‘लोन नियेची, काज कोरेची’ (मैंने ऋण लिया है, मैंने काम किया है) नाम के इस गाने के जरिये लोगों को समय पर कर्ज चुकाने का संदेश देने की कोशिश की गई है. भुवन ने इस बारे में कहा, यह गीत लोगों के बीच वित्तीय अनुशासन बनाने में मदद करने के बारे में है. अगर लोगों को मेरे इस गाने से फायदा होगा तो मुझे काफी खुशी होगी.
Also Read: ‘Kacha Badam’ फेम भुबन बड्याकर ने इस वजह से बेच दी सेकेंड हैंड कार, खुद किया खुलासा
आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रवक्ता रीमा मुखर्जी ने कहा कि भुवन गांवों एवं कस्बाई इलाकों में एक लोकप्रिय नाम हैं और उनकी सफलता की कहानी ने कई लोगों को प्रेरित किया है. इस गीत को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.