Vande Bharat Express: इस राज्य को 25 अप्रैल को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइम टेबल
Vande Bharat Express: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 26 अप्रैल से केरल में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की घोषणा पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Vande Bharat Express: जल्द ही देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. जी हां…दक्षिणी रेलवे (एसआर) ज़ोन इस बाबत तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए 24 अप्रैल को केरल पहुंचने वाले हैं और यहां बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 25 अप्रैल को वे हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस कासरगोड से होकर भी गुजरेगी. उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के अनुरोध पर लिया गया है. शुरुआत में ट्रेन को तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलाने की योजना थी. वंदे भारत ट्रेन कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच रेगुलर पटरी पर दौड़ेगी.
वंदे भारत ट्रेन कब छूटेगी स्टेशन से
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 26 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे कासरगोड से छूटेगी जबकि ये तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सेम डे रात के 10: 35 बजे पहुंचेगी. वहीं इस ट्रेन की वापसी को लेकर जो खबर आ रही है उसके अनुसार तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- कासरगोड वंदे भारत 28 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से शाम को 5:20 पर छूटेगी और ये रात के 1:25 पर कासरगोड पहुंच जाएगी.
केरल वंदे भारत एक्सप्रेस कहां ठहरेगी
-कोल्लम
-कोट्टायम
-एर्नाकुलम टाउन
-त्रिशूर
-तिरूर
-कोझिकोड
-कन्नूर
-कासरगोड
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
कितना होगा किराया
अब बात वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये की करते हैं. तो जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार इस ट्रेन में कुल चेयर कार 914 है जबकि एक्सक्यूटिव चेयर कार 86 है. यह वंदे भारत ट्रेन 586 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यदि आप ट्रेन में पूरी दूरी तय करते हैं यानी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से कासरगोड का टिकट बुक करते हैं तो इसके लिए आपको चेयर कार के लिए 1590 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक्सक्यूटिव चेयर कार के लिए 2880 रुपये का टिकट लेना होगा. तिरुवनंतपुरम से कोल्लम के लिए आपको क्रमश: 435 और 820 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के लिए चेयर कार के लिए आपको 1520 रुपये जबकि एक्सक्यूटिव चेयर कार के लिए 2815 रुपये का टिकट लेना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.