Kisan Rin Portal: क्या है किसान ऋण पोर्टल, कैसे अन्नदाताओं को मिलता है इसका लाभ, जानें डिटेल

Kisan Rin Portal: केंद्र सरकार के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में 30 मार्च 2023 तक 7.35 करोड़ केसीसी खाता है. इसमें सरकार के द्वारा 8.85 लाख करोड़ रुपये ऋण स्वीकृत है.

By Madhuresh Narayan | March 12, 2024 1:54 PM
an image

Kisan Rin Portal: देश के अन्नदाताओं को महाजनों के शिकंजे से बचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card) चलायी जा रही है. इसके माध्यम से किसानों को खेती के लिए समय-समय पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि, इसके बाद भी कई किसानों को लोन मिलने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल किसान ऋण पोर्टल (Kisan Rin Portal) लॉन्च किया है. इसके माध्यम से किसानों को ज्लद ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को सबसे पहले खुद को पोर्टल पर आधार कार्ड की मदद से रजिस्टर करना होता है. इस पोर्टल पर किसान का डाटा उपलब्ध होता है. इस पर रजिस्टर करना बेहद आसान है. हालांकि, जिन किसानों ने पहले से केसीसी के माध्यम से लोन लिया है, उनकी पूरी जानकारी पहले से वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि पहले केसीसी लाभार्थी का सत्यापन मैन्युअल होता था. अब किसान ऋण पोर्टल से ऑनलाइन मॉनिटरिंग होती है.

Read Also: बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक के पढ़ाई का खर्च देगी बिहार सरकार, जानें आपको कैसे मिलेगा योजना का लाभ

कितने किसानों को मिला लाभ

केंद्र सरकार के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में 30 मार्च 2023 तक 7.35 करोड़ केसीसी खाता है. इसमें सरकार के द्वारा 8.85 लाख करोड़ रुपये ऋण स्वीकृत है. जबकि, अप्रैल से अगस्त 2023 तक रियायती दर पर 6573.50 करोड़ रुपये कृषि ऋण का वितरण किया गया है. इसके साथ ही, इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले इसके लिए सरकार के द्वारा घर-घर केसीसी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत, घर-घर जाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें केसीसी कार्ड दिया जा रहा है.

किसानों को कैसे मिलेगी मदद

किसान ऋण पोर्ट के माध्यम से कम समय में आसानी से एग्री लोन ले सकते हैं. किसान ऋण पोर्टल के माध्यम से किसान ऋण कार्ड (KCC) प्राप्त कर आसान है. यह कार्ड किसान को कृषि संबंधित व्यवसायिक लोन के लिए अधिकतम सीमा और आसान व्यवस्था प्रदान करता है. अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और योजना के तहत वित्तीय लाभ लेते हैं तो आपके लिए केसीसी कार्ड लेना ज्यादा आसान होगा. साथ ही, किसान ऋण पोर्टल के माध्यम से किसान व्यापारिक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह उन्हें व्यवसायिक क्षेत्र में निवेश करने और अपनी कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सुविधा प्रदान करता है. पोर्टल एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है जिससे किसान ऋण से संबंधित सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं. यह उन्हें वित्तीय योजनाओं, निवेश विकल्पों, और बैंकिंग सेवाओं के बारे में सलाह प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version