Kisan Samman Nidhi 13th Installment: होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने जारी की 13वीं किस्त
Kisan Samman Nidhi 13th Installment: केन्द्र की मोदी सरकार ने आज यानी सोमवार को किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त डाल दी है. खुद पीएम मोदी ने 13वीं किस्त जारी की. पीएम मोदी के जारी करते ही किसानों के खाते में 2000 रुपये क्रेडिट हो गया.
Kisan Samman Nidhi 13th Installment: होली से पहले किसानों को केन्द्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. केन्द्र की मोदी सरकार ने आज यानी सोमवार को किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त डाल दी है. खुद पीएम मोदी ने 13वीं किस्त जारी की. पीएम मोदी के जारी करते ही किसानों के खाते में 2000 रुपये क्रेडिट हो गया. इससे पहले सरकार की ओर से 17 अक्टूबर 2022 को 12वीं किस्त जारी की गई थी.
लंबे समय से था इंतजार: पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का किसानों को काफी समय से इंतजार था. सबसे बड़ी बात की मोदी सरकार ने होली त्योहार से पहले किसानों के खाते में 13वीं किस्त डाली है. जिससे किसानों के लिए रंगों के त्योहार का आनंद दोगुना हो जाएगा. किस्त को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रुपये की राशि, 2000 रुपये की तीन चौमाही किस्तों में सीधे लाभार्थी किसान परिवारों के आधार पंजीकृत बैंक खातों में DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है.
आज बेलगावी से पूरे हिन्दुस्तान को भी बड़ी सौगात मिली है। देश के किसानों को आज यहाँ से PMKisan की एक और किस्त भेजी गई है।
बस एक क्लिक पर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचे हैं : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 27, 2023
केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि आज बेलगावी से पूरे हिन्दुस्तान को भी बड़ी सौगात मिली है. देश के किसानों को आज यहां से पीएम किसान (PM Kisan) की एक और किस्त भेजी गई है. उन्होंने लिखा कि बस एक क्लिक पर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 16000 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत 13वीं किस्त के बाद अब तक लगभग 2.5 लाख करोड़ रूपए किसानों के बैंक खातों में जमा किये जा चुके हैं.
पीएम-किसान योजना के तहत 13वीं किश्त के बाद अब तक लगभग 2.5 लाख करोड़ रूपए किसानों के बैंक खातों में जमा किये जा चुके हैं। #PMKisan
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 27, 2023
नहीं पहुंची रकम तो यहां करें संपर्क: पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त किसानों के खातों में आ गई है. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी (DBT) माध्यम से किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजे जाते हैं. इससे पैसे खातों में जल्द पहुंच जाते हैं. लेकिन अगर किसी कारण आपके खाते में योजना की रकम नहीं पहुंची है तो आप ईमेल आईडी Pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.