20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के लिए सोना खरीदने से पहले जान लें कीमत, फायदे में रहेंगे

Gold price: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा पर दांव लगाया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.

Gold Price: अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली है और आप दुल्हन के लिए सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं, तो आपको जौहरियों के पास जाने से पहले उसकी कीमत जान लेनी चाहिए. आप फायदे में रहेंगे. आपको बता दें कि शादी-विवाह के सीजन में आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना करीब 500 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. वहीं, चांदी का भाव भी करीब 800 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है.

दिल्ली में सोना 80 हजार के पार

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शादी-विवाह के सीजन में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपये की बढ़त के साथ एक बार फिर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. 99.9% शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 800 रुपये उछलकर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछली कारोबारी सत्र में इसका भाव 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. 99.5% प्योर सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. गुरुवार को यह 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ी

कारोबारियों ने कहा कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ी है. इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा पर दांव लगाया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. एलकेपी सिक्योरिटीज में जिंस और मुद्रा के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर सूचकांक में मजबूती और फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के बीच सोने में कमजोरी रही. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के अनुरूप ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election: आधी आबादी पर केंद्रित हुआ चुनाव, घुसपैठ की पिच पर जमकर हो रही लड़ाई

एशिया के दूसरे बाजारों में सोना सस्ता

एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 10 डॉलर प्रति औंस या 0.37% की गिरावट के साथ 2,695.70 डॉलर प्रति औंस रह गया. जिंस विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण शुक्रवार को सोने की कीमत 2,700 डॉलर के स्तर से नीचे आ गई. वैश्विक बाजारों में चांदी भी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

भाषा इनपुट

इसे भी पढ़ें: वेस्ट इंडीज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ निलंबित, कप्तान शाई होप के साथ की थी बहस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें