हरियाली तीज पर मेहंदी डिजाइन बनाने से पहले जानें असली दाम, ठग नहीं पाएगा दुकानदार

Mehndi Price: किसी भी वस्तु की वास्तविक कीमत उसकी उत्पादन लागत को कहते हैं. उत्पादन लागत कच्चे माल की कीमत, उत्पादन की मात्रा, श्रम की लागत, ट्रांसपोर्टेशन खर्च आदि को जोड़कर तय की जाती है. मेहंदी कोन की वास्तविक कीमत की बात है, तो बाजार में हिना पत्तियों का पावडर 100 से 200 प्रति किलो की दर पर मिलता है.

By KumarVishwat Sen | July 26, 2024 5:18 PM

Mehndi Price: हरियाली का प्रतीक सावन महीना चल रहा है. इस महीने में कई व्रत-त्योहार आते हैं, जिस पर महिलाएं सजती हैं. इसी महीने में हरियाली तीज भी मनाई जाती है. हरियाली तीज पर सजने के लिए महिलाएं अक्सर अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. आम तौर पर देश की दुकानों में बनी-बनाई मेहंदी कोन 5 से 10 रुपये में मिल जाती है, लेकिन ऑनलाइन मंगाने पर इसकी कीमत बढ़ जाती है. ऑनलाइन ऑर्डर करने पर मेहंदी कोन की कीमत 120 से 150 रुपये तक पहुंच जाती है. मेहंदी चाहे 5 से 10 रुपये में मिले या 120 से 150 रुपये में, लेकिन जब आप इसकी असली कीमत जान जाएंगी, तो फिर कोई भी दुकानदार आपको ठग नहीं सकेगा. आप कहेंगी कि मेहंदी में भी दुकानदार चूना लगाता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आइए जानते हैं कीमत की कहानी.

एमआरपी और वास्तविक कीमत में अंतर क्या है?

एमआरपी और वास्तविक कीमत उत्पादक और उपभोक्ता के लिए महत्वपूर्ण होता है. एमआरपी उपभोक्ताओं को उत्पाद की आम बिक्री मूल्य बताता है, जबकि वास्तविक कीमत उत्पादक की लागत को बताती है. इसमें उसका निर्माण, परिवहन आदि शामिल होते हैं.

एमआरपी क्या है?: अधिकतम खुदरा मूल्य को संक्षेप में एमआरपी कहा जाता है. एमआरपी वह मूल्य होता है, जिसे उत्पादक या आपूर्तिकर्ता उत्पाद की बिक्री के लिए निर्धारित करते हैं. यह वास्तविक कीमत, व्यापारिक लाभ, डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट, विज्ञापन, रिटेलर का मार्जिन और जीएसटी जैसे टैक्स को शामिल करके निर्धारित किया जाता है. एमआरपी उत्पाद के विक्रेता की ओर से निर्धारित किया जाता है, जो विभिन्न खुदरा दुकानों में अलग-अलग हो सकता है.

वास्तविक कीमत क्या है?: उत्पाद की वास्तविक उत्पादन लागत को वास्तविक कीमत कहा जाता है. इसमें सभी उत्पादन संबंधी लागतें शामिल होती हैं. उत्पादन संबंधी लागत में मैटेरियल की कीमत, मशीनरी की खरीद और उसके संचालन की लागत और उत्पादन पर दी जाने वाली मजदूरी शामिल होते हैं. वास्तविक कीमत में व्यापारिक लाभ, डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट, विज्ञापन, और जीएसटी शामिल नहीं होते.

मेहंदी के प्रकार

आम तौर पर भारतीय बाजार में हाथ पर लगाने वाली मेहंदी कई ब्रांडों में उपलब्ध है. इसमें कावेरी मेहंदी, प्रेम दुल्हन मेहंदी, नीता कोन मेहंदी और पतंजलि मेहंदी शामिल हैं. मेहंदी के इन तीनों ब्रांडों में बाल में लगाने वाली मेहंदी अलग होती है और हाथ पर लगाने वाली मेहंदी अलग. इन दोनों प्रकार की मेहंदियों के दाम भी अलग-अलग हैं. इसका ब्रांड स्थानों और राज्यों के हिसाब से बदल भी सकते हैं.

भारत में मेहंदी के दाम

अगर आप हरियाली तीज पर हाथ में मेहंदी लगाने के लिए ग्रॉसरी या शृंगार की दुकान पर जाएंगी, तो आपको यह 5 से 10 रुपये में भी मिल जाएगी. वहीं, ऑनलाइन ऑर्डर करने पर यह 120 से 150 रुपये में मिलेगी. कावेरी मेहंदी कोन का ऑर्डर करने पर आपको 120 रुपये देने होंगे, जबकि नीता मेहंदी कोन के लिए 115 रुपये भुगतान करना पड़ेगा. कावेरी मेहंदी और नीता मेहंदी के एक पैक में 12 कोन होते हैं. प्रेम दुल्हन मेहंदी की कीमत 200 से 230 रुपये प्रति किलो की दर से मिल जाएगी. प्रेम दुल्हन मेहंदी इसके प्राकृतिक पत्ते से तैयार की जाती है. इसकी कीमतें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थानों पर भिन्न हो सकती हैं. मेहंदी की क्वालिटी और ब्रांड के आधार पर कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं.

मेहंदी पर कितना लगता है जीएसटी

हाथ पर लगाने वाली किसी भी मेहंदी पर सरकार की ओर से 5 फीसदी जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) लगाया जाता है. वहीं, बालों में लगाने वाली मेहंदी पर सरकार की ओर से 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है. जो मेहंदी हिना की पत्तियों के पावर के तौर बेची जाती है, उस पर भी 5 फीसदी ही जीएसटी लगता है.

ये भी पढ़ें: LIC Share Price: लाइफ-टाइम हाई पर पहुंचा एलआईसी का शेयर, दे रहा बंपर रिटर्न

हाथ पर लगाने वाली मेहंदी का वास्तविक कीमत

किसी भी वस्तु की वास्तविक कीमत उसकी उत्पादन लागत को कहते हैं. उत्पादन लागत कच्चे माल की कीमत, उत्पादन की मात्रा, श्रम की लागत, ट्रांसपोर्टेशन खर्च आदि को जोड़कर तय की जाती है. मेहंदी कोन की वास्तविक कीमत की बात है, तो बाजार में हिना पत्तियों का पावडर 100 से 200 प्रति किलो की दर पर मिलता है. इसका पेस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला तेल 50 से 100 रुपये प्रति 100 मिली की दर पर मिल जाती है. इसके पैक करने में 1 से 2 रुपये खर्च होते हैं. अब अगर कोई कंपनी 10,000 मेहंदी का कोन बनाती है, तो उसे 21,000 से 42,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस लिहाज से देखेंगे, तो मेहंदी के एक कोन की वास्तविक कीमत 2.10 रुपये से 4.20 रुपये के बीच हो सकता है.

ये भी पढ़ें: पीएम किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर कितना लगेगा ब्याज, क्या आवेदन की प्रक्रिया

अब इस पर उत्पादक कंपनी का मुनाफा, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और दुकानदार का मुनाफा बैठाएंगे, तो यह 30-50 फीसदी के बीच बैठता है. इस प्रकार से एक दुकानदार के पास मेहंदी के एक कोन के पहुंचने तक की कीमत 3.15 रुपये से 6.30 रुपये के बीच हो सकती है, जिसमें दुकानदार का मुनाफा शामिल है. इसका मतलब यह है कि दुकान पर मिलने वाले मेहंदी की एक कोन की असली कीमत 3.15 रुपये से 6.30 रुपये के बीच होनी चाहिए, जबकि एक दुकानदार आपसे मेहंदी के छोटे कोन के लिए 5 रुपये और बड़े कोन के लिए 10 रुपये वसूलता है. तब बाकी के पैसे कहां जाते हैं?

ये भी पढ़ें: Ball Pen: 5 रुपये वाली बॉल पेन की कितनी होती है असली कीमत, कहां जाता है छात्रों का पैसा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version