-
31 मार्च 2021 से पहले देशभर के किसानों को मिस सकती है पीएम किसान की 8वीं किस्त
-
अब तक किसानों को 7वीं किस्त का किया जा चुका है भुगतान
-
घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं अपना नाम चेक
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2021 से पहले देशभर के किसानों को 8वीं किस्त मिल सकती है. सरकार ने अब तक 7वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में भेज चुकी है. 8वीं किस्त की घोषणा से किसान जितना जल्दी हो सके आवेदन कर दें और अगर आवेदन कर चुके हैं, तो अपना नाम चेक कर लें.
यहां आपको बता देना चाहेंगे कि आवेदन करने और नाम चेक करने के लिए आपको किसी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा. बल्कि आपके पास इंटरनेट और लेपटॉप की व्यवस्था है तो घर बैठे आवेदन और इससे जुड़े अन्य काम भी कर सकते हैं. आपको यहां हम ऑनलाइन नाम चेक करने का तरीका बताने वाले हैं. मालूम को केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में सलाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देती है.
-
आपने आवेदन कर दिया है और 8वीं किस्त में आपका नाम शामिल है कि नहीं, यह जानना है तो आपको सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपको Farmers Corner के ऑप्शन पर जाना होगा.
-
यहां Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा.
-
उस नये पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
-
विकल्प चुनने के बाद आपको उसका नंबर वहां भरना होगा. इसके बाद Get Data पर क्लिक करना होगा.
-
Get Data पर क्लिक करते ही आपको पूरे ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
-
आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको इस जगह पर मिल जाएगी.
Also Read: SBI मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम में आप बिना FD तोड़े जरूरत के हिसाब से निकाल सकेंगे पैसा, प्लान के बारे में यहां जानिए सबकुछ
-
इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
-
जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा.
-
आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
-
यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं.
-
अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं.
-
अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.