काइली जेनर दूसरी बार बनीं सबसे युवा अरबपति
लगातार दूसरी बार अपने दम पर अरबपति बनने वाले युवाओं में सबसे पहले रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर का नाम शामिल है. मशहूर स्टार काइली टीवी के साथ-साथ कॉस्मेटिक लाइन काइली स्किन की मालकिन भी हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ डॉलर आंकी गयी है. 22 साल की काइली पहली बार मार्च 2019 में […]
लगातार दूसरी बार अपने दम पर अरबपति बनने वाले युवाओं में सबसे पहले रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर का नाम शामिल है. मशहूर स्टार काइली टीवी के साथ-साथ कॉस्मेटिक लाइन काइली स्किन की मालकिन भी हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ डॉलर आंकी गयी है. 22 साल की काइली पहली बार मार्च 2019 में बिलिनियर्स लिस्ट में शामिल हुईं थीं. पिछले नवंबर में स्टार ने काइली कॉस्मेटिक्स के 51 प्रतिशत ब्यूटी कंपनी कोटी को 60 करोड़ डॉलर में बेच दिये थे.
कोटी न्यूयॉर्क की कॉस्मेटिक्स फर्म है, उसके पास कवरगर्ल जैसे कई इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड हैं. टीवी स्टार ने 2014 में काइली कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की थी. 2018 से पहले तक जेनर अपनी वेबसाइट के जरिए ही मेकअप प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचती थीं. फॉक्स न्यूज के अनुसार काइली की कॉस्मेटिक लाइन को बड़े रिटेल स्टोर्स में गिना जाता है.बता दें की फोर्ब्स के कवर पर काइली पहली बार अगस्त 2018 में नजर आयी थीं.
उस समय संपत्ति करीब 90 करोड़ डॉलर थी. एक इंटरव्यू के दौरान काइली ने बताया कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा, मुझे काइली कॉस्मेटिक्स में भरोसा था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही थी. उन्होंने कहा कि, यह शानदार है और ऐसा करने वाली सबसे युवा होना भी आशीर्वाद है.
दुनियाभर के 2095 अरबपतियों की लिस्ट में 30 साल या उससे कम उम्र के केवल 10 युवा हैं. काइली के बाद दूसरे नंबर पर इंवेस्टमेंट फर्म चलाने वाली एलेंक्जेंड्रा एंडरसन हैं. उनकी कुल संपत्ति 110 करोड़ डॉलर है. वहीं, तीसरे नंबर पर कैथरीना एंडरसन हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया स्नैपचेट के सीइओ इवन स्पीगल 190 करोड़ डॉलर के साथ आठवें स्थान पर हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.