DBS बैंक में विलय के बाद बदल गया लक्ष्मी विलास बैंक का Logo, वेबसाइट में भी किया गया बदलाव

सिंगापुर के डीबीएस समूह (DBS Group) की भारतीय अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India Limited) में विलय के बाद देश के 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के प्रतीक चिह्न (Logo) और उसकी वेबसाइट में बदलाव किया गया है. अब बैंक की वेबसाइट और पहचान चिह्न के साथ डीबीएस का भी नाम जुड़ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 8:56 PM

नयी दिल्ली : सिंगापुर के डीबीएस समूह (DBS Group) की भारतीय अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India Limited) में विलय के बाद देश के 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के प्रतीक चिह्न (Logo) और उसकी वेबसाइट में बदलाव किया गया है. अब बैंक की वेबसाइट और पहचान चिह्न के साथ डीबीएस का भी नाम जुड़ गया है.

इसके साथ ही, लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को उनके मौजूदा खातों और अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल करते रहने को कहा गया है. एलवीबी की वेबसाइट पर जारी की गई एक अधिसूचना में ग्राहकों को सूचित किया गया है कि वे अपने मौजूदा बैंक खातों, डेबिट कार्ड और चेक बुक आदि का देशभर की शाखाओं में लेन-देन के लिए इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं.

रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, एलवीबी का आईएफएससी और एमआईसीआर कोड अगली सूचना तक अपरिवर्तित रहेंगे. एलवीबी की शाखाओं में भी अब बदला चिह्न और नई टैगलाइन अब डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड का हिस्सा देखने को मिला है. एलवीबी की वेबसाइट के ‘शेयरहोल्डर इंफो’ सेक्शन को भी हटा दिया गया है, जिसमें एक संदेश लिखा मिल रहा है, ‘ऐसा लगता है कि जिस पृष्ठ पर आप पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वह अब मौजूद नहीं है या शायद यह अभी स्थानांतरित हो गया है.’

एक अधिकारी ने कहा कि एलवीबी का नाम बदलने और लोगो के बारे में भविष्य के कदम अभी तय नहीं हुए हैं. बता दें कि पिछले महीने एलवीबी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाने के बाद सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी. सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सलाह पर यह कदम उठाया था. सरकार ने बैंक के ग्राहकों के पैसे निकालने की सीमा भी तय कर दी थी. इसके बाद आरबीआई ने इसका विलय डीबीएस बैंक में करने का फैसला किया.

Also Read: लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को तमाम बैंकिंग सेवाएं देगा DBS, इंटरेस्ट रेट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version