मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 230 रुपये (Gold Rate Today) की तेजी के साथ 49,213 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत (Gold Price) 230 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,213 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 6,639 लॉट के लिये कारोबार किया गया.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.70 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,853 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
सोना 347 रुपये कड़क : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन तेजी पर रहा। बुधवार को यह 347 रुपये की मजबूती के साथ 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के अनुसार वैश्विक बाजार में तेजी का असर स्थानीय बाजार में भी दिखा। मंगलवार को भाव 48,411 पर बंद हुआ था. चांदी भी लिवाली के समर्थन से 606 रुपये चढ़ कर 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम का था.
Also Read: Gold Rate, Silver Rate: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी चमक, जानें आज क्या है भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही तेजी के साथ क्रमश: 1,854 डॉलर प्रति औंस और 25.28 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) विनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका की मनोनीत वित्त मंत्री जेनेट एलेन कोरोना वायरस महामारी से पैदा हालात से निपटने के लिए बड़ा वित्तीय पैकेज चाहती हैं. इसे देखते हुए वैश्विक बाजार में सोना मजबूत हुआ है.
कीमतों में गिरावट क्यों : कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक खबर पिछले दिनों आई. इस खबर ने सोने की कीमतों पर अपना प्रभाव दिखाया जिससे पीली धातु की कीमत में गिरावट आ रही है. बाजार के जानकारों की मानें तो ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार पर विश्वास दिखा रहे हैं. जानकारों ने कहा है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नजर नहीं आ रही है. हालांकि, ऐसा नहीं कि सोना में निवेश करने में कोई खराबी है. यह अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प माना जा रहा है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.