15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laxman Narasimhan बने Starbucks के नये CEO, जानें इनसे जुड़ी खास बातें

Starbucks ने भारतीय मूल के Laxman Narasimhan को अपने नये CEO के रूप में नियुक्त किया है. लक्ष्मण नरसिम्हन, हॉवर्ड शुल्त्स की जगह अपना पदभार संभालेंगे. चलिए Laxman Narasimhan के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.

Starbucks CEO Laxman Narasimhan: दुनिया की सस्बे बड़ी कॉफी दिग्गज कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है बता दें Laxman कंपनी में हॉवर्ड शुल्त्स (Howard Schultz) की जगह लेंगे. Laxman Narasimhan 1 अक्टूबर से कंपनी जॉइन करेंगे और वहीं Howard Schultz अप्रैल 2023 तक अंतरिम प्रमुख के रूप में बने रहेंगे, जिसके बाद वह Starbucks बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य के रूप में बने रहेंगे.

Starbucks Board Of Director Mellody Hobson ने कही ये बात

इंडिपेंडेंट स्टारबक्स निदेशक मंडल के अध्यक्ष Mellody Hobson ने अपने एक बयान में Laxman Narasimhan को एक “प्रेरक नेता” बताया. उन्होंने लक्षमण के बारे में बताते हुए ये भी कहा कि- वैश्विक उपभोक्ता सामना वाले व्यवसायों में रणनीतिक परिवर्तनों को चलाने का उनका गहरा, व्यावहारिक अनुभव उन्हें Starbucks के विकास में तेजी लाने और हमारे आगे के अवसरों को पकड़ने के लिए आदर्श विकल्प बनाता है.

Howard Schultz ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

वर्तमान सीईओ Howard Schultz ने इस विषय में बताते हुए कहा- जब मुझे लक्ष्मण की स्थानांतरित होने की इच्छा के बारे में पता चला, तो यह साफ हो गया कि वह Starbucks को अपने अगले चैप्टर में ले जाने के लिए सही विकल्प हैं. वह इस काम को आकार देने और अपने साझेदार केंद्रित दृष्टिकोण के साथ कंपनी का नेतृत्व करने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात हैं और परिपक्व और उभरते दोनों बाजारों में क्षमताओं के निर्माण और ड्राइविंग विकास के ट्रैक रिकॉर्ड का प्रदर्शन किया है. कंपनी के अनुसार, Narasimhan लंदन से सिएटल क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाएंगे और 1 अक्टूबर को आने वाले CEO के रूप में स्टारबक्स में शामिल होंगे.

Laxman Narasimhan के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

Starbucks से पहले नरसिम्हन मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey & Company) में सीनियर पार्टनर थे. वह ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन (Brookings Institution) के ट्रस्टी भी हैं. लक्ष्मण नरसिम्हन सितंबर 2019 में रेकिट में शामिल हुए और 1999 में लॉन्च होने के बाद से कंपनी में पद संभालने वाले पहले बाहरी उम्मीदवार बने. Laxman Narasimhan ने पेप्सिको में वैश्विक मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी के रूप में कई नेतृत्व भूमिकाएं भी निभा चुके हैं. नरसिम्हन ने कंपनी के लैटिन अमेरिका, यूरोप और उप-सहारा अफ्रीका के संचालन के सीईओ के रूप में भी काम किया है और पहले भी PepsiCo लैटिन अमेरिका के CEO और PepsiCo अमेरिका फूड्स के CFO के रूप में भी काम किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें