Laxmi Dental IPO: बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये जुटाए, जानिए डिटेल्स

Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल का IPO 13 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए पेश किया जाएगा. इस IPO के जरिए लक्ष्मी डेंटल अपने विस्तार और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए धन जुटाएगी.

By KumarVishwat Sen | January 11, 2025 4:32 PM

Laxmi Dental IPO: ऑर्बिमेड-समर्थित लक्ष्मी डेंटल ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से पहले बड़े एंकर निवेशकों से 314.12 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, 31 इकाइयों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 73.39 लाख शेयर आवंटित किए गए.

एंकर निवेशकों की भागीदारी

लक्ष्मी डेंटल के एंकर चरण में कई घरेलू और विदेशी निवेशकों ने भाग लिया.

  • म्यूचुअल फंड्स: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, टाटा एमएफ
  • बीमा कंपनियां: बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस
  • विदेशी संस्थागत निवेशक: अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स, नैटिक्सिस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स

लक्ष्मी डेंटल IPO की प्रमुख बातें

  • इश्यू का प्राइस बैंड: 407-428 रुपये प्रति शेयर

IPO की तारीखें

  • ओपनिंग: 13 जनवरी 2025
  • क्लोजिंग: 15 जनवरी 2025
  • नए शेयर: 138 करोड़ रुपये के
  • ऑफर फॉर सेल (OFS): 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर, जिनकी कुल कीमत 560 करोड़ रुपये

आईपीओ के उद्देश्य

  • इस IPO के जरिए लक्ष्मी डेंटल अपने विस्तार और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए धन जुटाएगी.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान और शाहरुख खान के बॉडीगार्डों की होती है करोड़ों में कमाई? जानें सच्चाई

प्रवर्तकों की भूमिका

  • लक्ष्मी डेंटल के प्रमोटर राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट इस आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ’90 घंटे काम’ बोलने वाले एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की कितनी है सैलरी?

IPO का महत्व

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को घरेलू और विदेशी निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह कंपनी के भविष्य के विस्तार और विकास योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: IMF Chief on Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था पर आईएमएफ ने जताई 2025 में ‘थोड़ा कमजोर’ रहने की आशंका

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version