एशिया के सबसे रईस शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा है कि अब समूह में युवाओं को आगे लाना है. युवाओं को नई जिम्मेदारी सौंपनी है. मंगलवार को मुकेश अंबानी ने कहा कि वो वरिष्ठ सहयोगियों के साथ युवा पीढ़ी को आगे लाना चाहते हैं. ऐसे में कई लोग इस बात का भी जिक्र करने लगे है कि क्या रिलायंस में अब नेतृत्व परिवर्तन होगा.
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित संस्थान है. इस कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस इंसान है. अपने पिता धीरूभाई अंबानी से मिले विरासत में उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडौर मिली थी. जिसे एक लंबे समय से वो कुशलता से निभा रहे हैं. उनके कुशल नेतृत्व में रिलायंस ने नई ऊंचाइयों को छुआ है.
जाहिर है अपने भाई अनिल अंबानी से संपत्ति बंटवारे के बाद भी मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बिजनेस की नई बुलंदियों को छुआ है. हालांकि वो अब 64 साल के हो चुके है, लेकिन अभी इसमें काम करने की क्षमता किसी युवा से कम नहीं हैं. लेकिन अपने पिता के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इशारा जरूर कर दिया कि आने वाले समय में युवा पीढ़ी को रिलायंस इंडस्ट्रीज में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
बता दें, मुकेश अंबानी के दो बेटे है. अनंत अंबानी और आकाश अंबानी. इसके अलावा मुकेश अंबानी की एक बेटी भी है, निशा अंबानी, जिनकी अब शादी हो चुकी है. अपने पिता धीरूभाई अंबानी के जन्मदिवस के मौके पर मुकेश अंबानी ने साफ कर दिया कि, उंचे लक्ष्यों के लिए कंपनी में नये लोगों को नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि रिलायंस में भी महत्वपूर्ण बदलाव दिखेगा.
Also Read: सिंगापुर की तर्ज पर मुंबई में बनेगा ट्री वॉक, पेड़ों पर चलने का होगा अहसास
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.