लर्निंग लाइसेंस अब 31 मई तक वैलिड, जानें कैसे बनायें Online लाइसेंस
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह घोषणा की है कि आम लोगों के पास लर्निंग लाइसेंस को रिन्यूअल कराने का यह अंतिम अवसर है.
क्या आपके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो रही है? अगर हां तो आपके लिए यह खुशखबरी है, दिल्ली परिवहन विभाग ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को दो महीने बढ़ाकर 31 मई 2022 तक कर दिया गया है.
परिवहन मंत्री ने दी जानकारी
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह घोषणा की है कि आम लोगों के पास लर्निंग लाइसेंस को रिन्यूअल कराने का यह अंतिम अवसर है. इसलिए जिनके पास भी लर्निंग लाइसेंस है वे जल्दी से जल्दी से इसका रिन्यूअल करा लें.
दो महीने के लिए बढ़ाई गयी वैधता
कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, जिन लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मार्च तक समाप्त होने जा रही है, उन्हें 2 महीने यानी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम अवसर है. उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग द्वारा जारी आदेश की एक तस्वीर भी संलग्न की.
लाइसेंस के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित थीं
परिवहन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई है क्योंकि कोविड-19 के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों अनुसार लाइसेंस से संबंधित परीक्षाओं को निलंबित कर दिया गया था. यही वजह है कि सरकार ने लर्निंग लाइसेंस की वैधता को बढ़ाया है. चूंकि लर्निंग लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के पहले ड्राइवर को लाइसेंस बनाना होता है, लेकिन परीक्षाएं नहीं होने की वजह से लाइसेंस बन नहीं पा रहा थाो
ऐसे बनायें लाइसेंस
अगर आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो फिर लाइसेंस को रिन्यू कराना है तो आप https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जायें और Drivers/ Learners License पर क्लिक करें और वहां जाकर अपने तमाम दस्तावेजों की मदद से लाइसेंस बनायें और रिन्यू करें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.