LED TV Price Hike: 1 अप्रैल से महंगी हो जायेगी एलईडी स्मार्ट टीवी, जानें कीमतों में कितना होगा इजाफा

LED TV Price Hike नयी दिल्ली : पिछले एक महीने से ओपन-सेल पैनल की कीमतों में हुए इजाफे का असर एलईडी टीवी (LED Smart TV) की कीमतों पर भी पड़ने वाला है. उम्मीद की जा रही है एक अप्रैल 2021 से भारत में एलईडी टेलीविजन के दामों को भारी बढ़ोतरी हो सकती है. ओपन-सेल पैनल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखी गयी है. कुछ कंपनियों ने तो पहले ही एलईडी की कीमतें बढ़ा दी हैं. वहीं कुछ कंपनियां कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 11:29 PM

LED TV Price Hike नयी दिल्ली : पिछले एक महीने से ओपन-सेल पैनल की कीमतों में हुए इजाफे का असर एलईडी टीवी (LED Smart TV) की कीमतों पर भी पड़ने वाला है. उम्मीद की जा रही है एक अप्रैल 2021 से भारत में एलईडी टेलीविजन के दामों को भारी बढ़ोतरी हो सकती है. ओपन-सेल पैनल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखी गयी है. कुछ कंपनियों ने तो पहले ही एलईडी की कीमतें बढ़ा दी हैं. वहीं कुछ कंपनियां कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी, सैमसंग जैसी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की कीमतें पहले ही बढ़ा दी हैं. वहीं थॉमसन, पैनासोनिक जैसे ब्रांड अपनी एलईडी टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर चुके हैं. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पैनल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में एक अप्रैल से कीमतों में पांच से सात फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

एक और कंपनी के अधिकारी ने कहा कि अगर वैश्विक बाजार में पैनल की कीमतों में ऐसे ही बढ़ोतरी होती रहती है तो हमें भी अपने उत्पाद की कीमतें बढ़ानी होगी. पैनल किसी भी टेलीविजन के विनिर्माण का एक महत्वपूर्ण भाग है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के कारण ही वैश्विक बाजार में इसकी कीमतों में बेतहासा वृद्धि हुई है.

Also Read: Ration Card Latest Updates : सावधान! आपने भी राशन कार्ड बनवाते समय किया है ये काम तो हो सकती है सजा और…

बता दें कि कुछ छोटी कंपनियों के एलईडी बाजार में कूदने और कीमतों में भारी गिरावट करने से बड़ी कंपनियों को भी कीमतों में गिरावट करनी पड़ी थी. एमआई सहित पैनासोनिक और थॉमसन जैसी कंपनियों ने काफी कम कीमतों में एलईडी टीवी बाजार में उतारा है. इसका असर एलजी, सैमसंग, सोनी जैसे बड़ी कंपनियों के उत्पादों पर भी देखने को मिला है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version