20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year में लगने वाला है झटका, जनवरी से महंगे हो जायेंगे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी

नयी दिल्ली : जनवरी 2021 से टिकाऊ घरेलू सामानों की कीमतें बढ़ सकती हैं. तांबा और एल्युमिनियम जैसे इस्पात के कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इसके तहत एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसी घरेलू सामानों की कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) के बाद परिवहन भाड़ा भी काफी बढ़ गया है. इसका असर इन सामानों की कीमतों पर देखने को मिलेगा.

नयी दिल्ली : जनवरी 2021 से टिकाऊ घरेलू सामानों की कीमतें बढ़ सकती हैं. तांबा और एल्युमिनियम जैसे इस्पात के कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इसके तहत एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसी घरेलू सामानों की कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) के बाद परिवहन भाड़ा भी काफी बढ़ गया है. इसका असर इन सामानों की कीमतों पर देखने को मिलेगा.

विनिर्माताओं ने पीटीआई भाषा से कहा कि इसके अलावा आपूर्ति में कमी के कारण टीवी पैनल (ओपेन सेल) की कीमतें दोगुनी से अधिक हो चुकी हैं. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही प्लास्टिक भी महंगा हो गया है. एलजी, पैनासोनिक और थॉमसन जैसे विनिर्माताओं के लिए जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी अपरिहार्य है, जबकि सोनी अभी भी हालात की समीक्षा कर रही है और उसे इस बारे में निर्णय करना है.

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि हमारा मानना है कि निकट भविष्य में जिंस कीमतों में बढ़ोतरी से हमारे उत्पादों की कीमतें प्रभावित होंगी. मेरा अनुमान है कि जनवरी में 6-7 प्रतिशत कीमतें बढ़ेंगी और वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक ये 10-11 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.

Also Read: EPFO News: PF अकाउंट का बैलेंस पता करने का आसान तरीका, करना होगा यह काम

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी अगले साल एक जनवरी से कीमतों में सात से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष (घरेलू उपकरण) विजय बाबू ने कहा कि जनवरी से हम टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि सभी उत्पादों की कीमतों में सात से आठ प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने जा रहे हैं. कच्चे माल की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है, इसलिए प्लास्टिक सामग्री की लागत भी काफी हद तक बढ़ गई है.

सोनी इंडिया कीमतों में बढ़ोतरी पर स्थिति की समीक्षा कर रही है और उसने इस बारे में अभी निर्णय नहीं लिया है. इस बारे में पूछने पर सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नय्यर ने कहा कि फिलहाल नहीं. अभी इंतजार किया जा रहा है. हम आपूर्ति पक्ष को देख रहे हैं, जो दिन-प्रतिदिन बदल रहा है. हालात, अस्पष्ट हैं और हमने इस बारे में अभी तय नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पैनल की कीमतें और कुछ कच्चे माल की लागत बढ़ गई है, खासतौर से टीवी के लिए.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें