LIC Poilcy: जिन महिलाओं के पास है Aadhaar Card उन्हें एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी बना सकती है अमीर

LIC Poilcy, Lic Aadhaar Shila Plan Details: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की एक बेहतरीन प्लान महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए है. जिसका नाम आधारशिला प्लान है. इस प्लान का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलता है जिनके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 4:29 PM

LIC Poilcy: भारतीय जीवन बीमा की आधार शिला प्लान (Lic Aadhaar Shila Plan) महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने वाला स्कीम है. जिसका लाभ आधार रखने वाली महिलाएं ही उठा सकती है. आइये जानते हैं डेथ बेनिफिट, मैच्यूरिटी बेनिफिट से लेकर प्रीमियम, बोनस व टैक्स में छूट समेत अन्य फायदों के बारे में…

कितनी उम्र तक की महिलाएं ले सकती है लाभ

इस योजना का लाभ 18 साल से 55 साल तक की महिलाएं ले सकती है.

क्या है इस प्लान की खासियत (Lic Aadhaar Shila Plan Benefits)

  • एलआईसी आधार शिला प्‍लान सुरक्षा के साथ-साथ और सेविंग्‍स दोनों की सुविधा देती है.

  • इस स्कीम का लाभ केवल महिलाओं को ही मिल सकता है.

  • केवल आधार रखने वाली महिलाएं ही इस स्कीम का लाभ ले पाएंगी.

  • आधार शिला प्लान के तहत यदि पॉलिसीधारक महिला की मौत पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले हो गयी तो उन्हें इसका वित्तीय लाभ दिया जाता है.

  • वहीं मैच्योर होने तक यदि पॉलिसीधारक महिला जीवित रह जाती है तो उन्हें एकमुश्त पैसे दिए जाते है. जिसमें सम एश्योर्ड, इंटरेस्ट और बोनस आदि जोड़कर दिया जाता है.

क्‍या है प्रीमियम भुगतान और मैच्यूरिटी के नियम

  • इस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही अथवा सालाना तौर पर भी कर सकते है.

  • उदहारण के तौर पर बेसिक सम एश्‍योर्ड मिनिमम 75,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये तक होती है.

  • न्‍यूनतम पॉलिसी टर्म 10 साल की हो सकती है और अधिकतम 20 वर्ष की.

  • मैच्‍योरिटी की अधिकतम वर्ष 70 साल दी गयी है.

  • इस प्लान में उन पॉलिसी लेने वाली महिलाओं को मेडिकल चेकअप कराने की जरूरत नहीं पड़ती है जिनका स्वास्थ्य ठीक होता है.

  • इस पॉलिसी में महिलाओं को प्रीमियम, मैच्‍योरिटी क्‍लेम के साथ-साथ डेथ क्‍लेम के भी टैक्‍स में छूट दी जाती है.

पॉलिसी लेने के 5 साल के अंदर पॉलिसीधारक की मृत्‍यु हो तो

पॉलिसी लेने के 5 साल के अंदर ही अगर पॉलिसीधारक की मृत्‍यु हो जाए तो मैच्‍योरिटी पर लॉयल्टी एडिशन की सुविधा दी जाती है.

5 साल का पूरा होने के बाद पॉलिसी सरेंडर करे तो

यदि 5 साल पूरा करने के बाद महिला पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी को सरेंडर करना चाहे तो लॉयल्‍टी बोनस दिया जाता है.

Also Read: LIC Policy है तो मुफ्त में बनवाएं एलआईसी Credit Card, पेट्रोल लेने से प्रीमियम भरने तक में मिलेगा जबरदस्त लाभ
5 साल से पहले मृत्यु तो डेथ बेनिफिट

पॉलिसी टर्म पूरा होने से पहले पॉलिसीधारक की मृत्‍यु हो तो नॉमिनी को सालाना प्रीयिमम का 10 गुना या सभी प्रीमियम का 105 फीसदी रकम दिया जाता है.

Also Read: ऐसे लगाएं अपने Google Search History में Password, इस सेटिंग से नहीं कर पाएगा कोई आपकी जासूसी
5 साल के बाद मृत्यु तो डेथ बेनिफिट

पॉलिसी लेने के 5 साल बाद पॉलिसीधारक की किसी वजह से मृत्‍यु हुई तो नॉमिनी को सम एश्‍योर्ड के बराबर डेथ बेनिफिट दिया जाता है. यह रकम बेसिक सम एश्‍योर्ड के 110 फीसदी के बराबर होती है.

Also Read: WhatsApp से कौन कर चुका है आपको Block? कैसे आप करें किसी को ब्लॉक, जानें वॉट्सऐप Tips And Tricks के बारे में
मैच्‍योरिटी बेनिफिट

यदि पॉलिसीधारक मैच्‍योरिटी तक जीवित रहा तो बेसिक सम एश्‍योर्ड के बराबर प्‍लस लॉयल्‍टी एडिशंस दिया जाता है. लेकिन, एक शर्त पर कि सभी प्रीमियम भरा हो.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version