LIC: एलआईसी एजेंटों की हर महीने कितनी होती है कमाई? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

LIC: वित्त मंत्रालय के समक्ष पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं. बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है. वहीं, इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है.

By KumarVishwat Sen | August 19, 2024 9:09 AM
an image

LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एक एजेंट दिन-रात मेहनत के हमारे आपके पास आकर कंपनी की पॉलिसी और प्लान बेचता है. आपको मनाने के लिए तमाम तरह के फायदे बताता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जो एलआईसी एजेंसी आपसे कंपनी की पॉलिसी बेचकर गया है, वह हर महीने कितना कमाता है? शायद आपने यह जानने की कोशिश नहीं की होगी. जब आप हर महीने होने वाली उसकी आमदनी को जानेंगे, तो हैरान रह जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश के एलआईसी एजेंटों की मासिक आय कितनी है?

वित्त मंत्रालय के सामने पेश किए गए आंकड़ों में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने जानारी दी है कि हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले उसके एजेंटों की हर महीने सबसे कम आमदनी होती है. हिमाचल प्रदेश के एलआईसी एजेंट हर महीने सिर्फ 10,328 रुपये कमाते हैं. यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे एलआईसी एजेंट की कमाई के मुकाबले सबसे कम है. हिमाचल प्रदेश में एलआईसी 12,731 एजेंट कार्यरत हैं

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के एलआईसी एजेंट की मासिक आमदनी कितनी है?

वित्त मंत्रालय को दी गई जानकारी में एलआईसी ने कहा है कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में काम करने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंटों की मासिक आमदनी देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है. यहां के एजेंटों की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20,446 रुपये है, जबकि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंटों की संख्या सबसे कम 273 है.

इसे भी पढ़ें: सट्टा मटका या लॉटरी से पीट रहे हों पैसा तो हो जाएं सावधान, कभी नाप सकता है आईटी डिपार्टमेंट

भारत में एलआईसी एजेंटों की संख्या कितनी है?

वित्त मंत्रालय के समक्ष पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं. बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है. वहीं, इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है. महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट कार्यरत हैं और इनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है. पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है. वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है. तमिलनाडु में 87,347 एलआईसी एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है. वहीं, कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,265 रुपये है. राजस्थान में एलआईसी एजेंट की संख्या 75,310 है, जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है. मध्य प्रदेश में, 63,779 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 11,647 रुपये है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में एलआईसी के 40,469 एजेंट है, जिनकी औसत मासिक आय 15,169 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Income Tax की जांच की जद में होटल, अस्पताल और आईवीएफ क्लीनिक! सीबीडीटी ने दिया निर्देश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version