Loading election data...

LIC AmritBaal: बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए एलआईसी ने पेश किया स्पेशल प्लान, बीमा के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न

LIC AmritBaal: इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसे आप 30 दिन की उम्र से लेकर 13 साल तक के बच्चों के लिए खरीद सकते हैं. हालांकि, इसकी मैच्योरिटी बच्चे के 18 से 25 साल की उम्र के बीच में होती है.

By Madhuresh Narayan | February 24, 2024 9:27 AM
an image

LIC AmritBaal: आज के वक्त में सुरक्षित भविष्य के लिए जीवन बीमा बेहद जरूरी है. भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन प्लान लाया गया है. इस स्कीम को ‘एलआईसी अमृतबाल‘ नाम दिया गया है. इस प्लान में आपके बच्चे को बीमा के लाभ के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. इसके माध्यम से आप अपने बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी प्लान कर सकते हैं. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसे आप 30 दिन की उम्र से लेकर 13 साल तक के बच्चों के लिए खरीद सकते हैं. हालांकि, इसकी मैच्योरिटी बच्चे के 18 से 25 साल की उम्र के बीच में होती है.

Read Also: Paytm को लेकर RBI ने दिया निर्देश, UPI इस्तेमाल करने वालों को मिल सकती है राहत

प्रीमियम पेमेंट टर्म भी है उपलब्ध

भारतीय जीवन बीमा निगम के इस पॉलिसी की कई खासियत है. इसमें प्रीमियम पेमेंट टर्म 5, 6 और 7 साल का उपलब्ध है. पॉलिसी में अधिकतम पेमेंट टर्म 10 साल का है. हालांकि, योजना में आपको कम से कम दो लाख रुपये के बीमा की खरीदारी करनी होगी. बीमा के मैच्योरिटी सेटलमेंट को सामान्य मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या 15 साल में ले सकते हैं. साथ ही, पॉलिसी में आपको सम-एश्योर्ड और गारंटीड रिटर्न का भी फायदा मिलता है. साथ ही, अगर पॉलिसी खरीदने वाले की मृत्यु हो जाती है तो इसके लिए ‘सम एश्योर्ड ऑन डेथ’ का विकल्प भी खुला हुआ है. साथ ही, अगर आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करते हैं को प्रीमियम वापसी का राइडर भी ले सकते हैं.

एलआईसी देगा गारंटीड रिटर्न

एलआईसी के द्वारा इस बेहतरीन प्लान की शुरूआत 17 फरवरी को की गयी है. इस बच्चों के लिए स्पेशल बीमा योजना में हर एक हजार रुपये के बीमा राशि पर 80 रुपये के अनुपात में गारंटीड रिटर्न मिलेगा. ये 80 रुपये सम इंश्योर्ड में जुटता जाएगा. इसे ऐसे समझ सकते है कि इस बीमा योजना में कम से कम दो लाख का बीमा लेना है. आपने अपने बच्चे के नाम पर दो लाख का बीमा लिया तो एलआईसी इसमें 16 हजार रुपये जोड़ देगी. आपकी पॉलिसी की मैच्योरिटी तक ये रिटर्न आपके पॉलिसी में जुटता रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version