20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC ने 2023-24 के लिए डिविडेंड का किया ऐलान, चौथी तिमाही में दो फीसदी बढ़ा मुनाफा

LIC: चौथी तिमाही में एलआईसी की प्रीमयम आय में भी सुधार हुआ है. कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी.

LIC: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लाभांश का ऐलान कर दिया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने छह रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. इससे पहले कंपनी ने शेयरधारकों को 2023-24 में चार रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था. इसके साथ ही, मार्च में समाप्त हुई चौथी तिमाही में एलआईसी का शुद्ध मुनाफा करीब दो फीसदी तक बढ़ा है.

लाभांश के लिए शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है. इससे पहले, कंपनी ने 2023-24 में चार रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था. उन्होंने कहा कि अंतरिम और अंतिम लाभांश को मिलाकर यह 10 रुपये प्रति शेयर बनता है. वित्तीय आंकड़ों पर मोहंती ने कहा कि हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है. अब हम सभी श्रेणियों में अपनी बाजार हिस्सेदारी को अधिकतम करने के पर ध्यान दे रहे हैं. इसके साथ ही, हमारा ध्यान विभिन्न मापदंडों पर है, जो सभी संबंधित पक्षों के लिए बेहतर मूल्य बनाते हैं.

चौथी तिमाही में दो फीसदी बढ़ा शुद्ध मुनाफा

एलआईसी का शुद्ध मुनाफा मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में दो फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से वेतन वृद्धि के प्रावधान के कारण कंपनी का लाभ मामूली बढ़ा है. बीमा कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी.

शुरुआती कारोबार में लगातार दूसरे दिन बाजार तेज, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाया जोर

एलआईसी की प्रीमियम आय में सुधार

इसके साथ ही, चौथी तिमाही में एलआईसी की प्रीमयम आय में भी सुधार हुआ है. कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था. इस दौरान कुल प्रीमियम आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 4,75,070 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 4,74,005 करोड़ रुपये थी. इस बीच, एलआईसी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 16.48 फीसदी बढ़कर 51,21,887 करोड़ रुपये रहीं. एक साल पहले यह 43,97,205 करोड़ रुपये थीं.

तीन दिन की कमजोरी के बाद फिर ‘बमका’ सोना, चांदी ने लगाई हजारी छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें