LIC की Arogya Rakshak Policy, पूरे परिवार को मिलता है हेल्थ कवर, जानें इसके एक से बढ़कर फायदे

LIC New Policy, Arogya Raksha Health Insurance Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आया है. इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का नाम आरोग्य रक्षक (Arogya Rakshak Policy) बताया जा रहा है. आइये जानते हैं इसके बेहतरीन फायदों के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2021 8:17 AM
an image

LIC New Policy, Arogya Raksha Health Insurance Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आया है. इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का नाम आरोग्य रक्षक (Arogya Rakshak Policy) बताया जा रहा है. आइये जानते हैं इसके बेहतरीन फायदों के बारे में…

आरोग्य रक्षक प्लान की खासियत

  • इस प्लॉन के तहत मेडिकल इमरजेंसी के समय पैसों की जरूरत पड़े तो कठिन समय में परिवार वालों को भी वित्तीय मदद करता है.

  • यह नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग, रेगुलर प्रीमियम पर्सनल इंश्योरेंस प्लान है.

  • कोरोना सहित अन्य खतरनाक बीमारी में यह निश्चित लाभ देती है.

  • इसमें प्लान से कोई भी व्यक्ति खुद को या परिवार के सदस्यों में बच्चे, पत्नी, माता, पिता तक का भी बीमा करवा सकता है.

  • जो मुख्य बीमित व्यक्ति होंगे उनकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • बच्चों की उम्र कम से कम 91 दिन और ज्यादा से ज्यादा 20 वर्ष होनी चाहिए.

  • वहीं, पैरेंट्स को अधिकतम 80 वर्ष तक हेल्थ इंश्योरेंस का कवरेज मिलता है.

  • जबकि, बच्चों के मामले में यह अधिकतम 25 वर्ष तक है.

पॉलिसी के तहत मिलते हैं ये सारे फायदे

  • इसमें फ्लेक्सिबल लिमिट पॉलिसी को आसान बनाती है. जहां प्रीमियम पेमेंट सुविधाजनक तरीके से करने के लाभ मिलते है.

  • सर्जरी, दुर्घटना आदि को लेकर यदि अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो वैल्युएबल फाइनेंशियल प्रोटेक्शन मिलता है.

  • इस दौरान यह भी नहीं देखा जाता कि चिकित्सा में कुल कितना लागत आ रहा है.

  • एकमुश्त लाभ ऑटो स्टेप अप बेनिफिट मिलता है.

  • साथ ही साथ आप कोई क्लेम नहीं लेते है तो हर साल बेनिफिट हेल्थ कवर के रूप में बढ़ता है.

Also Read: LIC Pension Plan: अब 60 नहीं, 40 की उम्र से ही ले सकते है पेंशन का लाभ, जानें Saral Pension Plan के बारे में

  • अगर मूल पॉलिसीधारक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाए तो बाकी बिमित सदस्यों के प्रीमियम में छूट दी जाती है.

  • यही नहीं कुछ मुख्य सर्जरी के दौरान भी केटेगरी I या केटेगरी II के अंतर्गत एक वर्ष के लिए प्रीमियम में छूट का लाभ भी दिया जाता है.

  • इन सबके अलावा एम्बुलेंस का लाभ.

  • स्वास्थ्य जांच के फायदे समेत अन्य फायदे इस पॉलिसी में उपलब्ध है.

Also Read: LIC की Jeevan Arogya Policy, कोरोना समेत इन बीमारियों से आपका ही नहीं सास-ससुर तक का भी करती है रिस्क कवर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version