14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC में पहली बार होगी CEO की नियुक्ति, बड़े बदलाव से निवेशकों की होगी मौज

रिपोर्ट की मानें, तो एलआईसी को नये ट्रैक पर लाने की जरूरत है और इसके लिए बीमा कंपनी के लिए पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ की नियुक्ति करने की योजना है. एलआईसी के नये सीईओ की नियुक्ति को लेकर माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से शेयरधारक फायदे में रहेंगे.

LIC CEO News: एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) को जल्द ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) यानी सीईओ (CEO) मिलनेवाला है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि एलआईसी को नये ट्रैक पर लाने की जरूरत है और इसके लिए बीमा कंपनी के लिए पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ की नियुक्ति करने की योजना है. रिपोर्ट की मानें, तो सरकार एलआईसी सीईओ की नियुक्ति के लिए पात्रता मानदंड को व्यापक बनाने की योजना बना रही है, ताकि निजी क्षेत्र के उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकें.

एलआईसी के 66 साल के इतिहास में पहली बार…

रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी फिलहाल चेयरमैन के नेतृत्व में काम करती है, लेकिन मार्च के बाद यह पद समाप्त कर दिया जाएगा. इसके बाद सरकार निजी क्षेत्र से एक सीईओ नियुक्त करेगी. गौरतलब है कि इस योजना को अमल में लाने के लिए पिछले साल एलआईसी को नियंत्रित करनेवाले कानून में बदलाव किये गए थे. यह योजना अमल में आती है तो एलआईसी के 66 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी को कोई सीईओ मिलेगा. आपको बताते चलें कि एलआईसी लगभग 41 लाख करोड़ रुपये का फंड मैनेज करती है. हालांकि, एलआईसी की निगरानी करनेवाले वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Also Read: Modi Govt LIC Scheme: 9250 रुपये प्रतिमाह पेंशन की गारंटी और 10 साल बाद पूरी राशि वापस
एलआईसी शेयरधारक फायदे में रहेंगे

एलआईसी के नये सीईओ की नियुक्ति को लेकर माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से शेयरधारक फायदे में रहेंगे. बता दें कि पिछले साल मई में लिस्ट होने के बाद से एलआईसी के शेयरों की कीमत में गिरावट लगातार जारी है. एलआईसी का शेयर भाव अब तक आईपीओ इश्यू प्राइस को भी छू नहीं पाया है. इश्यू प्राइस से इसमें 30% तक की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं निवेशकों को लगभग 2 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें