13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC Policy : एलआईसी लेकर आयी है खास पॉलिसी, जानें क्या है प्लान और कितना होगा महिलाओं को फायदा

इंश्योरेंस पॉलिसी आज हर कोई की जरूरत का हिस्सा बन गया है. क्योंकि, इससे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. और रिस्क कवर भी होता है.

इंश्योरेंस पॉलिसी आज हर कोई की जरूरत का हिस्सा बन गया है. क्योंकि, इससे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. और रिस्क कवर भी होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जीवन बीमा कंपनियां नये नये प्लान लोगों के लिए लेकर आती रहती है. भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा निगम कंपनी एलआईसी ऐसा ही एक नया प्लान लेकर आई है. यह प्लान एलआईसी महिलाओं के लिए लेकर आई है. हालांकि, इसके लिए वही महिलाएं पात्र होंगी जिनके पास आधार कार्ड होगा.

एलआईसी ने इस प्लान का नाम आधारशिला रखा है. इसके तहत अगर पॉलिसी धारक की मौत प्लान के मैच्यूरिटी से पहले होती है तो एलआईसी पीढ़ित परिवार को आर्थिक मदद देगी. वहीं मैच्यूरिटी के समय तय रकम अदा की जाएगी. LIC ने इस प्लान को एक फरवरी, 2020 को ही लांच किया था. जो सेविंग के साथ-साथ लाइफ कवर भी देती है.

Also Read: जलपाईगुड़ी : ढाई साल के मासूम का अपहरण के बाद हत्या, महिला समेत दो गिरफ्तार

कौन ले सकता है पॉलिसी

इस पॉलिसी लेने के लिए पॉलिसी धारक की उम्र कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकमत उम्र 55 साल.

8 साल से लेकर 55 साल तक की महिला इस पॉलिसी को ले सकती हैं.

पॉलिसी का टर्म 10 से 20 साल का होगा.

मेच्योरिटी के समय पॉलिसी होल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कितने सम-एश्योर्ड की ले सकते हैं पॉलिसी

बेसिक सम अस्योर्ड कम से कम 75 हजार रुपए होगी.

बेसिक सम अस्योर्ड अधिकतम 3 लाख होगी.

प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर किया जा सकता है.

ऑटो डेबिट का ऑप्शन भी रखा जा सकता है.

Posted by : Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें