LIC Hindi News: अगर आपने ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी से बीमा कराया है तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आई है. एलआईसी एक निश्चत समय के लिए पॉलिसी रिवाइवल मुहिम चला रही है. इसका फायदा कोई भी ऐसा ग्राहक उठा सकता है, जिनकी पॉलिसी लैप्स कर गयी है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एलआईसी के खाते में करोड़ों रुपये ऐसे पड़े हुए हैं जिनपर किसी का दावा नहीं है. कई लोग पॉलिसी लेने के बाद उसे कुछ दिन चलाते हैं और फिर भूल जाते हैं. ऐसे में उनके द्वारा जमा पैसा कुछ दिनों के बाद एलआईसी अनक्लेम्ड डिपॉजिट घोषित कर देता है. अब एलआईसी एक ऑफर के तहत इन पैसों को निकालने की सुविधा प्रदान कर रहा है. LIC ने भूला हुआ पैसा वापस करने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बता दें कि एलआईसी के साथ-साथ कई ऐसे प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां हैं जिनके खाते में इसी प्रकार की अनक्लेम्ड डिपॉजिट करोड़ों रुपये के रूप में हैं. एलआईसी के खाते में पड़े पैसे डेथ क्लेम, सरवाइवल बेनिफिट्स, प्रीमियम रिफंड, अनडेमनिटी क्लेम या मैच्योरिटी क्लेम के रूप में जमा हैं. इन पैसों को लोग क्लेम करना भूल गये हैं और उन्हें याद भी नहीं कि कितनी रकम एलआईसी के पास जमा है.
Also Read: PM-Kisan का लाभ ले रहे लोगों के लिए आई ये खबर! इतने लाख किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
एलआईसी के खाते में आपके कितने पैसे फंसे है इसकी जानकारी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए एलआईसी ने एक लिंक दिया है. https://licindia.in/Bottom-Links/Unclaimed-Policy-Dues इस लिंक पर क्लिक कर आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां आपके अनक्लेम्ड पैसे की जानकारी आपको मिलेगी. इस पेज पर आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे. उसके बाद सबमिट करते ही आपको यह जानकारी मिल जायेगी कि आपका कितना पैसा एलआईसी में फंसा है. फिर आप उसे निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
कोई भी पॉलिसी खरीदते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें. अगर आप कोई भी पॉलिसी खरीदते हैं तो उसमें अपने नॉमिनी का पूरा डिटेल भरना कभी भी न भूले. नॉमिनी की जानकारी नहीं देने से आपके बाद आपके पैसे पर किसी का दावा नहीं बनता है. अगर पॉलिसी खरीदते समय आप नॉमिनी की जानकारी नहीं दे पाए हैं तो बाद में उसे अपडेट जरूर करा लें और आपने नॉमिनी को भी पॉलिसी की जानकारी दें और पेपर्स भी जानकारी में ही रखें.
Also Read: Budget 2021 News : क्या होता है ‘ऑफ बजट बोरोइंग’ ? बजट के दौरान सुने जानें वाले इन शब्दों का मतलब क्या जानते हैं आप
-
https://licindia.in/Bottom-Links/Unclaimed-Policy-Dues इस लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद अपने पॉलिसी का डिटेल्स भरें, जैस पॉलिसी नंबर.
-
उसके बाद आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा. वही नाम भरें जो पॉलिसी खरीदते समय दस्तावेजों में आपने दर्ज करवाया है.
-
उसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. इसे भी पूरी याददाश्त के साथ भरें.
-
सबसे आखिर में आपको अपना पैन नंबर दर्ज करना होगा.
-
सभी जानकारियां भरने के बाद इसे सबमिट कर दें, अब आपको आपके पैसों की जानकारी मिल जायेगी.
-
एलआईसी ने एक स्पेशल कैंपेन चलाया है. यह कैंपेन रिवाइवल के लिए है.
-
एलआईसी का यह कैंपेन 6 मार्च 2021 तक चलेगा.
-
अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.