LIC हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ायी

इस वृद्धि के साथ आवास ऋण पर ब्याज दर अब आठ प्रतिशत से शुरू होगी. नयी ब्याज दर सोमवार से से प्रभाव में आ गयी है. इससे पहले आवास ऋण पर ब्याज दर 7.50 प्रतिशत से शुरू होती थी.

By Agency | August 22, 2022 6:27 PM
an image

LIC Housing Finance Interest Rate Hike: देश की प्रमुख आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने अपनी प्रधान उधारी दर (पीएलआर) 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दी है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

पीएलआर मानक ब्याज दर है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का आवास ऋण जुड़ा हुआ है. इस वृद्धि के साथ आवास ऋण पर ब्याज दर अब आठ प्रतिशत से शुरू होगी. नयी ब्याज दर सोमवार से से प्रभाव में आ गयी है. इससे पहले आवास ऋण पर ब्याज दर 7.50 प्रतिशत से शुरू होती थी.

Also Read: LIC के इंश्याेरेंस क्लेम में आयी 20 प्रतिशत की कमी, जानें वजह

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाई विश्वनाथ गौड़ ने बयान में कहा कि एलआईसी एचएफएल की ब्याज दरों में बढ़ोतरी बाजार में मौजूदा स्थिति के अनुरूप है.

उन्होंने कहा, रिजर्व बैंक ने पांच अगस्त को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की है. रेपो दर में बढ़ोतरी से ईएमआई या आवास ऋण की अवधि में कुछ उतार-चढ़ाव आया है, इसके बावजूद घरों की मांग मजबूत रहेगी.

गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले तीन मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 1.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. रेपो दर में वृद्धि के बाद कई बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ायी हैं.

Also Read: LIC दे रहा लैप्स पॉलिसी को छूट के साथ चालू कराने का मौका, यहां जानें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version