LIC-Adani Share Price: गौतम अदाणी ने एलआईसी की करायी जबरदस्त कमाई, एक साल में मिला 59% का लाभ
LIC-Adani Share Price: सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भी अदाणी ग्रुप में निवेश करके बंपर कमाई की है. रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी ने अदाणी समूह की कंपनियों में किए गए अपने निवेश मूल्य में 59 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है. आइये जानते हैं डिटेल.
LIC-Adani Share Price: भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इस बीच, साल 2024 में गौतम अदाणी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट में मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद, उनकी कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त उछाल आया है. इस उछाल का सीधा फायदा निवेशकों को मिला है. सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भी अदाणी ग्रुप में निवेश करके बंपर कमाई की है. रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी ने अदाणी समूह की कंपनियों में किए गए अपने निवेश मूल्य में 59 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी समूह की सात कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 22,378 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले साल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदाणी के शेयरों में हेराफेरी के आरोपों के बाद बीमा कंपनी को भी समूह में निवेश करने के अपने फैसले पर सवालों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अदाणी ने रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया था.
दो कंपनियों में किया था निवेश
राजनीतिक दबाव का सामना करते हुए, एलआईसी ने रणनीतिक रूप से समूह की दो प्रमुख कंपनियों – अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अदाणी एंटरप्राइजेज – में अपना निवेश कम कर दिया था. इन दो कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 83 प्रतिशत और 68.4 प्रतिशत की तेजी हुई. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, निवेश घटाने के बावजूद एलआईसी को वित्त वर्ष 2023-24 में अदाणी समूह में किए गए निवेश पर 59 प्रतिशत का लाभ हुआ. इस दौरान अदाणी समूह की कंपनियों में कई विदेशी निवेशकों – कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी स्थित आईएचसी, फ्रांसीसी दिग्गज टोटल एनर्जी और अमेरिका स्थित जीक्यूजी इन्वेस्टमेंट ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया.
Also Read: इजराइल-ईरान से इन स्टॉक का है सीधा कनेक्शन, आज मार्केट में दिखा सकते हैं एक्शन
कितना हुआ मुनाफा
आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइज लिमिटेड में एलआईसी का निवेश 31 मार्च, 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपये से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में निवेश 12,450.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपये हो गया. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एलआईसी का निवेश एक साल में दोगुना से अधिक होकर 3,937.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.