एलआईसी ने बंद हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ऐसी पाॅलिसी जो बीच में बंद हो गयी हो, उसे फिर से चालू किया जायेगा.
एलआईसी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपने ग्राहकों को यह जानकारी दी है.
एलआईसी ने बताया है कि पहली बार प्रीमियम का भुगतान ना किये जाने की तिथि से पांच साल के भीतर बंद पड़े पाॅलिसी को फिर से शुरू किया जा सकता है.
पाॅलिसी रिवाइव करने का अभियान 23 अगस्त, 2021 से 22 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा.
हाई रिस्क की योजनाओं को छोड़कर अन्य पॉलिसी के मामले में कंपनी लेट फाइन में भी छूट दे रही है. मसलन अगर किसी पॉलिसीधारक को एक लाख रुपये का प्रीमियम देना है तो उसे विलंब शुल्क में 20 प्रतिशत तक छूट दी जायेगी.
बंद पॉलिसी को चालू करने में यदि एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का प्रीमियम देना है तो कंपनी इसमें विलंब शुल्क में 25 की छूट देगी.